15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shatrughan Sinha Birthday: जब शत्रुघ्न सिन्हा को देख इस इंसान ने कहा था- ‘ये बिहारी, गली का…’, जानें ये किस्सा

Shatrughan Sinha Birthday: शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपिल शर्मा शो में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने अपनी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया था.

Shatrughan Sinha Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा आज 78 साल के हो गए. फिल्मी दुनिया में उन्होंने बतौर सपोर्टिंग रोल से अपनी जर्नी शुरू की. साल 1976 में उन्होंने कालीचरण में काम किया और उसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्म सुपरहिट हुई थी और उसके बाद उन्होंने खुदगर्ज, यारों का यार, विश्वनाथ, जानी दुश्मन, जमाना दीवाना और दोस्ताना जैसी मूवी की. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी पूनम सिन्हा की मां को शत्रुघ्न पसंद नहीं थे.

पूनम सिन्हा की मां ने कर दिया था शत्रुघ्न सिन्हा को रिजेक्ट

द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने बताया कि कैसे उनकी मां ने उन दोनों के रिश्ते के लिए मना कर दिया था. पूनम ने बताया कि एक्टर के बड़े भाई उनका रिश्ता लेकर उनके घर आए थे. इस दौरान पूनम सिन्हा की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा संग उनकी शादी के लिए मना कर दिया था. वह शादी के खिलाफ थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी की शादी इंडस्ट्री के किसी लड़के से हो.

पूनम सिन्हा ने कहा शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कहा था- ये बिहारी…

शत्रुघ्न सिन्हा ने द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो में बताया था, पूनम सिन्हा की मां ने उनके भाई से कहा था, तुमने देखा है अपने भाई को? ये बिहारी, गली का गुंडा और हमारी बेटी दूध की धुली हुई, इतनी सुंदर, गोरी और मिस इंडिया. उनकी मां ने यहां तक कह दिया कि पूनम और शत्रुघ्न अगर साथ में कलर फोटो लेंगे तो, वह भी ब्लैक एंड व्हाइट दिखेगी. हालांकि साल 1980 में कपल ने शादी कर लिया था.

Also Read- जहीर-सोनाक्षी की शादी का अनसीन वीडियो शत्रुघ्न सिन्हा ने किया शेयर, मंत्रोच्चारण के बीच हाथ जोड़े दिखा कपल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें