Shatrughan Sinha: बेटी सोनाक्षी की परवरिश का मुकेश खन्ना ने उड़ाया मजाक, तो पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने लगा डाली क्लास

Shatrughan Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाने वाले मुकेश खन्ना को लेकर अब एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का एक बड़ा बयान सामने आया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

By Sheetal Choubey | December 17, 2024 4:11 PM
an image

Shatrughan Sinha: एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की परवरिस पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में बाईट दिन एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना को मुंह तोड़ जवाब दिया था. अब उनके बाद सोनाक्षी के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना की क्लास लगाई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा?

शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दौरान बिना मुकेश खन्ना का नाम लिए कहा- मुझे लगता है कि किसी को काफी दिक्कत है कि सोनाक्षी ने रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दिया था. पहली बात तो इस इंसान को रामायण से सम्बंधित चीजों में एक्सपर्ट होने के लिए क्या योग्य बनाता है? दूसरी बात उन्हें हिन्दू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है.’

‘तीनो बच्चों पर गर्व है’

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है. सोनाक्षी खुद से स्टार बनी हैं. मुझे उसे लॉन्च नहीं करना पड़ा. वह मेरी बेटी है और हर पिता की तरह मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं देने का मतलब यह नहीं कि वह अच्छी हिन्दू नहीं हैं. उन्हें किसी के अप्रूव सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.’

क्या था पूरा मामला?

सोनाक्षी सिन्हा से कुछ सालों पहले केबीसी 11 के दौरान भगवन हनुमान से जुड़ा एक सवाल किया गया था कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. एक्ट्रेस इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. अब उसी किस्से को हाल ही में मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें सोनाक्षी की गलती नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है. उन्होंने अपने बच्चों को क्या सिखाया है?

Also Read: सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश का मुकेश खन्ना ने उड़ाया मजाक, तो भड़की दबंग गर्ल, बोलीं- अगर भगवान राम…

Exit mobile version