22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shehzada Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही कमजोर पड़ी कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’, महज इतना हुआ कलेक्शन

Shehzada box office collection Day 1: कार्तिक आर्यन की पिछली सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से मेकर्स को शहजादा से काफी उम्मीद थी. ओपनिंग डे पर मूवी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पाया. उम्मीद के मुताबिक सिनेमाघरों में फिल्म ने परफॉर्म नहीं किया.

Shehzada Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर शहजादा (Shehzada Box Office Collection Day 1) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन है. शहजादा सुपरहिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू की रीमेक है. ओपनिंग डे पर मूवी दर्शकों पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पाया. मेकर्स ने जो उम्मीद की, वैसा कुछ नहीं हो पाया. पहले दिन के कलेक्शन आंकड़ा का आ गया है, जो निराशाजनक है.

शहजादा ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

कार्तिक आर्यन की पिछली सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से मेकर्स को शहजादा से काफी उम्मीद थी. वेवसाइट Sacnilk के अनुसार, शहजादा ने अपने पहले दिन लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये संख्या उनके पिछली रिलीज भूल भुलैया 2 की पहले दिन की तुलना में आधी है, जिसने पहले दिन14 करोड़ का बिजनेस किया था. बता दें कि शहजादा का बजट करीब 85 करोड़ था. इस फिल्म में मनीषा कोइराला, रोनित बोस रॉय, अंकुर राठी, सचिन खेडेकर, राजपाल यादव भी है.

Antman कर रही बेहतर प्रदर्शन

शहजादा को लेकर क्रिटिक एनालिस्ट तरण आर्दश ने पहले दिन का स्टेटस शेयर किया है. इस सप्ताह की दूसरी रिलीज हॉलीवुड फिल्म एंटमैन एंड द वास्प: क्वांटुमैनिया सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, “#एंटमैन पीवीआर: 2.35 करोड़, आईनॉक्स: 1.05 करोड़, सिनेपोलिस: 75 लाख, कुल 4.15 करोड़ रुपए.”


शहजादा ऑनलाइन लीक हुई

कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और परेश रावल स्टारर फिल्म शहजादा रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई. मूवी ऑनलाइन लीक हो गई और ये 1080, 720, 480, 360, 240, HD में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. यह फिल्म विभिन्न टोरेंट साइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulz, Telegram, Tamilrockers, और अन्य पर फ्री में HD डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. बता दें कि लोग शहजादा फ्री डाउनलोड, शहजादा एमपी4 एचडी डाउनलोड, शहजादा तमिलरॉकर्स, शहजादा टेलीग्राम लिंक, शहजादा मूवी फ्री एचडी डाउनलोड और शहजादा मुफ्त डाउनलोड के लिए लिंक खोज रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें