Shehzada BO Collection Day 2: नहीं चल रहा कार्तिक आर्यन का जादू, फीका रहा ‘शहजादा’ का दूसरा दिन, इतनी हुई कमाई

Shehzada Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘शहजादा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की थी. मेकर्स को उम्मीद था कि मूवी अच्छी ओपनिंग करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दूसरे दिन भी उम्मीद से कम का कलेक्शन किया.

By Divya Keshri | February 19, 2023 3:39 PM

Shehzada Box Office Collection Day 2: रोहित धवन की शहजादा (Shehzada Box Office Collection Day 2) जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और परेश रावल है इस शुक्रवार को रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर मूवी ने उम्मीद से कम का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया. हालाकिं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में लोगों के बीच उत्साह देखने को मिला था, लेकिन कलेक्शन के मामले में फिल्म पीछे रह गई. दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

‘शहजादा’ का कलेक्शन

फिल्म ‘शहजादा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की. वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, पहले शनिवार को मूवी ने सिर्फ 7 करोड़ का बिजनेस किया. हालांकि ये शुरूआती आंकड़े है, जिसमें हल्का फेर बदल हो सकता है. अब देखना है कि इसे रविवार का फायदा मिलता है या नहीं.


शहजादा को ये फिल्में दे रही कड़ी टक्कर

पिछले साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. शहजादा को शाहरुख खान की पठान से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो अपने तीसरे सप्ताह में मजबूत बनी हुई है. इसके अलावा शहजादा को मार्वल के एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया से भी कड़ी टक्कर मिल रही है.

Also Read: Shehzada Twitter Review: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ हिट या फ्लॉप! जानिए लोगों को कैसी लगी ये फिल्म
शहजादा ऑनलाइन लीक

कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और परेश रावल स्टारर फिल्म शहजादा रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई. मूवी ऑनलाइन लीक हो गई और ये 1080, 720, 480, 360, 240, HD में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. यह फिल्म विभिन्न टोरेंट साइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulz, Telegram, Tamilrockers, और अन्य पर फ्री में HD डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. बता दें कि लोग शहजादा फ्री डाउनलोड, शहजादा एमपी4 एचडी डाउनलोड, शहजादा तमिलरॉकर्स, शहजादा टेलीग्राम लिंक, शहजादा मूवी फ्री एचडी डाउनलोड और शहजादा मुफ्त डाउनलोड के लिए लिंक खोज रहे.

Also Read: Gadar 2: जब सनी देओल ने जताई थी पाकिस्तान जाने की इच्छा, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

Next Article

Exit mobile version