19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shehzada First Look: ‘शहजादा’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, गुंडों की जमकर धुलाई करते दिखे कार्तिक आर्यन, VIDEO

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक उनके बर्थडे पर जारी कर दिया गया है. इसमें वो अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है. साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. इसमें कार्तिक के अपोजिट कृति सेनन है.

Shehzada First Look: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज अपना 32वां बर्थडे (Kartik Aaryan Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. कार्तिक ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है. उनके जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म में एक्टर धांसू एक्शन करते दिख रहे है. इसमें कृति सेनन (Kriti Sanon) भी है.

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का फर्स्ट लुक

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें कार्तिक कहते दिख रहे है कि जब बात फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते एक्शन करते है. जिसके बाद वो गुंडों की जमकर धुलाई करते दिख रहे है. एक्टर का लुक इसमें काफी अलग दिख रहा है. फिल्म में कृति सेनन काफी ग्लैमरस लग रही है. उसे देखकर एक्टर कहते है वॉव. बता दें कि मूवी 10 फरवरी 2023 को रिलीज हो रही है.

रोहित धवन ने किया शहजादा का निर्देशन

शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर भी हैं. बता दें कि कार्तिक ने अपने बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपनी तसवीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, हर जन्म में मैं आपके कोकी के रूप में जन्म लेना चाहूंगा. मम्मी-पापा, कटोरी और किकी को जन्मदिन के इस प्यारे से सरप्राइज के लिए धन्यवाद.

Also Read: Kartik Aaryan Birthday: क्यों टूटा सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का रिश्ता? इस वजह से हुआ था ब्रेकअप!
कार्तिक आर्यन की फिल्में

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो पिछली बार भूल भुलैया 2 में नजर आए थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. उनके आने वाली फिल्मों में ‘फ्रेडी’ है, जिसका पहला लुक जारी कर दिया गया है. इसके अलावा वो कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें