कम नहीं हो रही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें, दोनों के खिलाफ मुंबई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एक शख्स ने धोखाधड़ी कर आरोप लगाया है. नितिन बराई नाम के शख्स ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 12:43 PM

Shilpa Shetty Raj Kundra Cheating Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें मानो कम ही नहीं हो रही. शिल्पा और राज के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक बिजनेसमैन ने धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया है और 1.51 करोड़ रुपये की मांग की है. नितिन बराई नामक शख्स ने ये शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के एक व्यवसायी नितिन बराई ने शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर 1.51 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. नितिन ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2014- 2015 में उनसे ठगी की गई. नितिन के मुताबिक, स्पा और जिम खोलने के नाम पर उनसे 1 करोड़ 59 लाख 27 हज़ार रुपए की ठगी हुई. जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकी दी गई. वहीं, पुलिस इस मामले में जांच शुरू करेगी और इसे लेकर शिल्पा और राज से पूछताछ भी की जा सकती है.

Also Read: Sooryavanshi Box Office Collection Day 9: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, नौवें दिन कमाए इतने करोड़

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उसे अलग- अलग ऐप्स पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. राज ने लगभग दो महीने जेल में बिताए थे, जिसके बाद उन्हें बेल मिल गई थी. राज के गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.

वहीं, राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे. राज ने मीडिया से दूरी भी बना ली थी. हालांकि कुछ दिन पहले ही शिल्पा और वो पहली बार पब्लिकली सामने आए थे. दोनों की तसवीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर में पूजा करते हुए दिखे थे.

Next Article

Exit mobile version