Flashback : श्रीदेवी से बहुत खास है शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कनेक्शन..जानिए क्या
Flashback : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आज अपना 46 बर्थडे मना रही हैं. शिल्पा फिल्मों में इन दिनों भले ही कम नज़र आती हैं लेकिन रियलिटी शोज और विज्ञापन फिल्मों के लिए उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शिल्पा अपना आदर्श हमेशा से अभिनेत्री श्रीदेवी को देती रही हैं. वे लीजेंड अदाकारा से बहुत ही खास कनेक्शन भी शेयर करती हैं.
Flashback : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आज अपना 46 बर्थडे मना रही हैं. शिल्पा फिल्मों में इन दिनों भले ही कम नज़र आती हैं लेकिन रियलिटी शोज और विज्ञापन फिल्मों के लिए उनकी लोकप्रियता का कोई सानी नहीं हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शिल्पा अपना आदर्श हमेशा से अभिनेत्री श्रीदेवी को देती रही हैं. वे लीजेंड अदाकारा से बहुत ही खास कनेक्शन भी शेयर करती हैं.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं श्रीदेवी जी से ऑब्सेस्ड रही हूं ये कहना गलत न होगा. मैंने अपना पहला डांस परफॉर्मेंस अपने कॉलेज के दिनों में जिस गाने पर किया था वो श्रीदेवी जी का ही था. फ़िल्म चालबाज का गाना रास्ते में मैंने उस गाने की कोरियोग्राफी भी की थी और मुझे उसके लिए अवार्ड मिला था.
उस अवार्ड ने मुझे एक अलग ही जोश से भर दिया था. उसके बाद ही मैंने मॉडलिंग शुरू की जिसके बाद एक्टिंग का भी मौका मिल गया. श्रीदेवी के साथ अपनी बॉन्डिंग पर शिल्पा कहती हैं कि डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हमारी दोस्ती हुई थी वो मुझे बहुत प्यार करती थी. उनकी मौत से पहले उन्होंने मुझे फ़ोन किया था. कहीं पर उन्होंने मेरी तस्वीर देखी थी और कहा कि मैं सुपर से ऊपर दिख रही हूं.
Also Read: Flashback : करोड़ों की वैल्यू वाली एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स कंपनी की शुरुआत हुई थी गैरेज से
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में बतौर जज नज़र आ रही हैं. फिल्मों में भी उन्होंने दो फिल्में पूरी कर ली है. परेश रावल के साथ वाली उनकी फिल्म हंगामा 2 डिजिटल प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. वहीं फ़िल्म निक्कमा की रिलीज के लिए फिलहाल थिएटर शुरू होने का इंतज़ार है.