Shraddha Kapoor Flop Films: श्रद्धा कपूर की इन फिल्मों से दर्शक हुए उदास…बॉक्स ऑफिस पर हुई ठप

Shraddha Kapoor Flop Films: श्रद्धा कपूर की हर फिल्म के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन क्या हो अगर वह फिल्में ऑडियंस के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो? आज हम श्रद्धा की ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास दम नही दिखा पाई.

By Sheetal Choubey | June 21, 2024 10:00 AM
an image

Shraddha Kapoor Flop Films : श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और दर्शकों की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इनकी एक्टिंग, ब्यूटी, पर्सनालिटी और इनका चुलबुला अंदाज ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता है. श्रद्धा की किसी भी अपकमिंग फिल्म के लिए दर्शक पहले से एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसे में अपने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 में नजर आने वाली हैं. हालांकि, आज हम उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिसे किसी जमाने में दर्शकों ने ना पसंद किया था और वह फ्लॉप हो गई थीं.

रॉक ऑन 2

रॉक ऑन 2 अपनी पहली फिल्म रॉक ऑन का दूसरा पार्ट है. सुजात सौदागर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी आदि की है, जो अपनी बहन के मेंबर्स के साथ एक चैरिटी कॉन्सर्ट करने की सोचता. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों ने उतना प्यार नहीं दिया, जितना इसके पहले पार्ट को दिया था.

Also Read Lakshya: ऋतिक रोशन की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म दोबारा थियेटर्स में होगी रिलीज, जानें कब देख पाएंगे आप

ओके जानू

आशिक 2 के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था. दर्शक अंदाजा लगाए थे कि ओके जानू भी आशिक 2 की तरह ही जबरदस्त होगी. हालांकि दर्शकों की उम्मीद पर एक्ट्रेस खरी नहीं उतरी और ऑडियंस को उनकी फिल्म में केमिस्ट्री पसंद नहीं आई. फिल्म का डायरेक्शन शाद अली ने किया है. इस फिल्म की कहानी आदि और तारा की है, जो बिना किसी शर्त के लिविंग रिलेशनशिप में आते हैं और बाद के एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं.

हॉफ गर्लफ्रेंड

हॉफ गर्लफ्रेंड की कहानी चेतन भगत के नोवेल हॉफ गर्लफ्रेंड से की गई है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक बिहारी लड़के माधव झा की है, जो दिल्ली कॉलेज में एडमिशन ले लेते है, जहां उसे रिया सोमानी मिलती है. माधव को रिया से पहली नजर का प्यार हो जाता है. हालांकि यह फिल्म भी श्रद्धा कपूर की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं जमी और फ्लॉप हो गई.

हसीन पारकर

हसीन पालकर का निर्देशन अपूर्वा लखिया ने किया है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी हसीना नाम की एक लड़की की है, जो अपने भाई दाऊद को बहुत मानती है. हालांकि फिल्म में मजा तब आता है, जब उसका भाई अंडरवर्ल्ड में चला जाता है. स्पर्म की कहानी ना तो क्रिटिक्स को पसंद आई और ना ही श्रद्धा के फैंस को, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

Exit mobile version