Shyam Benegal Best Movies: जिंदगी में एक बार जरूर देखें श्याम बेनेगल की ये फिल्में, जानें पूरी लिस्ट

Shyam Benegal Best Movies: समाज को अपनी बेहतरीन फिल्मों से आईना दिखाने वाले श्याम बेनेगल का आज निधन हो गया है. निदेशक लंबे वक्त से किडनी संबंधित समस्याओं से जुझ रहे थे. ऐसे में आज उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | December 23, 2024 9:34 PM

Shyam Benegal Best Movies: श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक थे, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन और प्रेरित करने वाली फिल्में दी हैं. अपने आर्टिस्टिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले श्याम बेनेगल का आज निधन हो गया है. उनकी याद में आज हम आपको उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जिंदगी में एक बार आपको जरूर देखनी चाहिए.

अंकुर

श्याम बेनेगल ने साल 1974 में आई फिल्म ‘अंकुर’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. यह फिल्म सामंतवाद और यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दों का उजागर करती है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

मंडी 

श्याम बेनेगल की निर्देशित साल 1983 की फिल्म मंडी की कहानी वेश्याओं के जीवन पर केंद्रित है. इस फिल्म में शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

कलयुग

कलयुग फिल्म की कहानी मॉडर्न वक्त के महाभारत को दर्शाती है, जिसमें व्यवसाय को लेकर दो परिवारों के बीच हुए मतभेद को दर्शाया गया है. इस फिल्म में राज बब्बर, शशि कपूर, सुप्रिया पाठक, अनंत नाग, रेखा, कुलभूषण खरबंदा, सुषमा सेठ जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.

मम्मो 

श्याम बेनेगल की साल 1994 में आई फिल्म ‘मम्मो’ में मुख्य भूमिकाओं के रूप में फरीदा जलाल, सुरेखा सीकरी, अमित फाल्के और रजित कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे.

‘जुबैदा’

श्याम बेनेगल की ‘जुबैदा’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में करिश्मा कपूर, मनोज बाजपेयी, रेखा जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में रेखा ने मनोज बाजपेई की पहली पत्नी की भूमिका निभाई है.

Also Read: Shyam Benegal Death: नहीं रहे दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Next Article

Exit mobile version