Sikandar: सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी सभी बॉलीवुड फिल्मों…
Sikandar: सलमान खान, एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में उनके अपोजिट पुष्पा 2 फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. रश्मिका ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया है.
Sikandar: सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म की कहानी जानने के लिए फैंस बेताब है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का पहला पोस्टर सलमान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इस बीच रश्मिका ने सलमान के साथ काम करने को अपने अनुभाव को लेकर बात की.
सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने कही ये बात
रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म पुष्पा 2 की सफलता को एंजॉय कर रही है. पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने सलमान खान साथ शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर कहा, “यह बहुत नर्वस करने वाला था. बेशक, वह सलमान खान हैं. ये मेरी बॉलीवुड की पहली कर्मिशयल फिल्म होगी, जिसे मैं कर रही हूं. मेरी सभी बॉलीवुड फिल्मों की परफॉर्मेंस बेस्ड स्क्रिप्ट थी, लेकिन ये पहली बार है जब मैं हीरोइन बनने जा रही हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं.”
रश्मिका मंदाना बोलीं- मैं पूरी तरह से कर्मिशयल सिनेमा…
रश्मिका मंदाना ने आगे कहा, ”मैं सिर्फ अपने एक्टिंग के लिए नहीं चाहती कि लोग मुझे पहचानें. मैं पूरी तरह से कर्मिशयल सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग जानें कि वह मुझ पर भी भरोसा कर सकते हैं.” तो मुझे ये सब करना पसंद है और मुझे वह भी करना पसंद है. मैं लोगों को विश्वास दिलाऊंगा कि मुझे ये सब करना मैं काफी एजॉय करना पसंद है.”
एनिमल पार्क को लेकर रश्मिका मंदाना ने दिया अपडेट
रश्मिका मंदाना एनिमल पार्क को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि संदीप वागां रेड्डी ने जब फिल्म के बारे में एक लाइनर बताया तो मेरा दिमाग हिल गया. एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने कुछ बदला है या नहीं, लेकिन मुझे इतना पता है कि यह पूरी तरह से मैडनेस है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रणबीर कपूर और संदीप के साथ फिल्म में काम करने पर बहुत मजा आया.