13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sikandar: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से टला ‘सिकंदर’ का टीजर, फैंस को अब करना होगा इतने दिन का इंतजार

Sikandar Teaser Release Postponed: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का आज टीजर जारी होने वाला था. हालांकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से मेकर्स ने टीजर जारी करने का फैसला पोस्टपोन कर दिया.

Sikandar: सलमान खान के 59वें बर्थडे पर यानी आज 27 दिसंबर को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर जारी होने वाला था. इसे लेकर 26 दिसंबर को ही सलमान ने अपडेट दिया था. हालांकि ये रिलीज टाल दी गई है. मेकर्स ने ये फैसला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से लिया. इसका टीजर अब कल यानी 28 दिसंबर को जारी किया जाएगा. इस बारे में मेकर्स ने जानकारी दी.

सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ पोस्टपोन

एआर मुरुगडोस की ओर से डायरेक्टेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर का फैंस इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब टीजर देखने के लिए उन्हें एक दिन का और इंतजार करना होगा. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, ”हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को 28 दिसंबर 11:07 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. इस शोक की घड़ी में हमारी संवेदनाएं नेशन के साथ हैं.”

‘सिकंदर’ से सामने आया सलमान खान का पहला लुक

फिल्म ‘सिकंदर‘ से सलमान खान का पहला लुक रिवील हो चुका है. फिल्म के पोस्ट में सलमान काफी प्रभावशाली लुक में दिखे. उन्होंने हाथ में भाला पकड़ा था और सूट-बूट में नजर आए. साजिद नाडियाडवाला की इस मूवी में एनिमल और पुष्पा 2 फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना है. इसके अलावा काजल अग्रवाल भी महत्वपूर्ण रोल प्ले करते दिखेंगे. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हा जा रहा है कि मूवी में दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और इमोशन देखने मिलेगा.

कब रिलीज होगी फिल्म सिकंदर?

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर अगले साल रिलीज होगी. मूवी में पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, सलमान के साथ दिखेंगे. इसके अलावा इसमें शरमन जोशी प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और सत्यराज हैं.

यह भी पढ़ें- Sikandar: सूट-बूट पहने, हाथ में भाला लिए… तहलका मचाने के लिए तैयार हैं सलमान खान, सिकंदर का पहला पोस्टर मचा रहा गदर

यह भी पढ़ें– Sikandar: सलमान खान संग काम करने पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी सभी बॉलीवुड फिल्मों…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें