Sikandar Update: सलमान खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर दिया बड़ा हिंट, इस खास दिन आएगा फिल्म का पहला लुक

Sikandar Update: सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर बड़ा हिंट दिया है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में आएगी.

By Divya Keshri | December 23, 2024 8:48 AM

Sikandar Update: सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है. फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक उत्साहित हैं कि इस मूवी में क्या खास आने वाला है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडोस के साथ एक्टर काम कर रहे हैं. बिग बॉस 18 के सेट पर वरुण धवन के सामने एक्टर ने फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है.

सिकंदर का पहला लुक आएगा इस खास दिन

बिग बॉस 18 में वरुण धवन अपनी फिल्म बेबी जॉन को प्रमोट करने गए थे, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस दौरान वरुण ने एक्टर से पूछा, “फर्स्ट लुक है फिल्म सिकंदर की, जो आपकी अगली फिल्म है, वो आपके जन्मदिन पर एक्सक्लूसिवली रिलीज होने वाली है. वह मार्क करता है, जैसे की आप 10 साल के बाद वापिस आ रहे हो नाडियाडवाला ग्रैंडसन – साजिद भाई के साथ. तो ये कॉम्बो जो किक के बाद रिटर्न कर रहा है, इतनी देर क्यों लग गई भाई इसमें ?”

सलमान खान ने किक 2 को लेकर दिया ये अपडेट

वरुण धवन की बातों पर सलमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, क्योंकि किक 2 की स्क्रिप्टिंग चल रही थी और फिलहाल ये चल ही रही है. वह भी आएगी, लेकिन उसके पहले ये फिल्म बहुत अच्छी लगी मुझे और साजिद को. एक्टर ने आगे बताया, ग्रैंडसन का जो एक टेस्ट ऑफ द फिल्म है, मतलब स्क्रिप्ट की एक जानकारी है और पकड़ है ये बहुत कमाल की है.” बता दें कि सिकंदर अगले साल ईद पर साल 2025 में आएगी.

शो से इस हफ्ते बिग बॉस 18 से कौन हुआ बाहर

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा शो से बाहर हो गए. जियोसिनेमा ने लिखा, “जनता ने जिसे घर से बेघर किया, वो है यामिनी. इसकी बिग बॉस 18 की जर्नी इस हफ्ते खत्म होती है!”

Also Read- Sikandar: ‘सिकंदर’ को लेकर रश्मिका मंदाना ने दिया अपडेट, कहा- सलमान खान जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं…

Also Read- Sikandar Teaser: इस दिन रिलीज होगा सलमान खान की सिकंदर का टीजर, धांसू एक्शन देखने के लिए नोट कर लें तारीख

Next Article

Exit mobile version