17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham Again Box Office collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस किंग, दूसरे दिन छापे इतने नोट

Singham Again Box Office collection Day 2: दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई. मूवी ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की. आइये जानते हैं दूसरे दिन क्या मूवी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है या नहीं.

Singham Again Box Office collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के लिए साल 2024 शानदार रहा. शैतान, मैदान और औरों में कहां दम था में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने के बाद एक्टर अब रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. मूवी 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पुलिस एक्शन ड्रामा में अजय 10 साल बाद सुपर कॉप बाजीराव सिंघम के रूप में अपनी भूमिका को दोहरा रहे हैं. ओपनिंग डे पर जहां मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन भी इसका दबदबा जारी रहा.

सिंघम अगेन ने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही अजय देवगन को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर मिल गई. इससे पहले, उनका बेस्ट ओपनिंग डे नंबर सिंघम रिटर्न्स का था, जिसने 2014 में 32.09 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं सैकनिल्क के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई और इसने 41.50 करोड़ का कलेक्शन किया.

सिंघम अगेन में कौन से स्टारकास्ट हैं मौजूद

सिंघम अगेन में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसी शानदार स्टारकास्ट हैं. साथ ही चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान ने कैमियो किया है. उनकी एंट्री पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

सिंघम अगेन की टक्कर किस फिल्म के साथ हुई

सिंघम अगेन सुपर-हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. सिंघम 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज मुख्य भूमिकाओं में थे. इसके बाद 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई. दोनों प्रोजेक्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस बीच, सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 से हुआ. यह देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड के मौके पर बॉक्स ऑफिस गेम में कौन बाजी मारेगा.

Also Read- Singham Again Box Office Collection Day 1 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन की दहाड़, ओपनिंग डे पर करेगी ताबड़तोड़ कमाई

Also Read- Singham Again X Review: अजय देवगन की फिल्म को दर्शकों ने बताया मास्टरपीस, चुलबुल पांडे की दबंगई पर खूब बजी तालियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें