Singham Again में दुश्मन को मिटाने में अजय देवगन का साथ देंगे ये 5 स्टार्स, इतने करोड़ में शूट होगा क्लाइमेक्स

सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी के बाद सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. यह फिल्म दिवाली 2024 के दौरान रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है.

By Divya Keshri | October 11, 2023 3:11 PM

Singham Again: रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर सुर्खियों में है. यह सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से बाजीराव सिंघम के किरदार में दिखेंगे. सिंघम फ्रेंचाइजी में सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. इस फिल्म में अजय के साथ-साथ करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं. दीपिका फिल्म में एक महिला पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो, हैदराबाद में सिंघम अगेन का क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा है. क्लाइमैक्स सीन को लेकर अपडेट सामने आया है और इसमें दो कलाकार की एंट्री होगी. ये कलाकार कौन होंगे, इसकी जानकारी हम आपको देते है. साथ ही फिल्म का बजट भी सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. क्लाइमेक्स की शूटिंग का बजट 25 करोड़ रुपये है.

सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स में होंगे ये 5 बड़े स्टार्स

सिंघम (2011), सिंघम रिटर्न्स (2014), सिम्बा और सूर्यवंशी के बाद सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. यह फिल्म दिवाली 2024 के दौरान रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है. क्लाइमेक्स सीन में सिम्बा और वीर सूर्यवंशी भी क्लाइमेक्स में सिंघम के साथ शामिल होंगे. खबर है कि क्लाइमेक्स में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर शामिल होंगे. इसमें करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण भी होंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स किसी अलग फिल्म से कम नहीं है.

बहुत खास होगा सिंघम अगेन का क्लाइमेक्स

कोइमोई के एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सिंघम अगेन के एक एक्टर ने क्लाइमेक्टिक सीक्वेंस को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “रोहित शेट्टी अपने एक्शन दृश्यों को एक तमाशा के रूप में शूट करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बाजी मार ली है. उनकी किसी भी फिल्म में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. अजय, टाइगर, रणवीर, अर्जुन प्रत्येक स्टार क्लाइमेक्स का जैविक हिस्सा हैं. इसे मुख्य कार्यक्रम से अलग इकाई की तरह शूट किया जा रहा है. आप कथानक से चरमोत्कर्ष को अलग कर सकते हैं और इसे एक स्वतंत्र फिल्म के रूप में देख सकते हैं. हैदराबाद में सिंघम अगेन का क्लाइमेक्स सीन शूट हुआ है और इस दौरान पूरी एहतियात बरती जा रही है. ताकि कोई भी स्टार को चोट ना आए.

सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स का बजट

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स की शूटिंग का बजट 25 करोड़ रुपये है. उनकी फिल्मों में पहले इस शॉट जैसा कुछ नहीं था और हर अभिनेता अजय, टाइगर, रणवीर, अर्जुन क्लाइमेक्स का ऑर्गेनिक हिस्सा हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही करीना कपूर ने फिल्म के सेट से अपनी पहली तसवीर शेयर की थी. करीना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कैमरे की ओर पीठ करके एक उड़ती हुई कार की ओर देख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या मुझे यह कहने की ज़रूरत है कि मैं किसके लिए शूटिंग कर रही हूं? पी.एस- वह मेरे सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं… यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है… और निश्चित रूप से आखिरी नहीं… रेडी स्टेडी गो. इसपर रणवीर सिंह ने कमेंट करपहली बार करीना के साथ काम करने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कमेंट में लिखा “यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है! और आपके साथ मेरा पहला! ”

रोहित शेट्टी ने महूर्त की तसवीरें की थी शेयर

कुछ समय पहले रोहित शेट्टी ने अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंघम अगेन की महूर्त तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तसवीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी… 12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाया था, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगा! आज, हम सिंघम अगेन का फिल्मांकन शुरू कर रहे हैं… हमारी पुलिस फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म. इसमे हम अपनी जान लगा देंगे! बस आपका प्यार और दुआ की जरूरी है!”

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13 को मिल गए टॉप 2 कंटेस्टेंट्स, होगी कांटे की टक्कर, लीक हुआ विनर का नाम!

Next Article

Exit mobile version