Singham Again First Review: सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू, देखने की है प्लानिंग तो पहले जान लें कैसी है ये फिल्म

Singham Again First Review: सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू आ गया है. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे.

By Divya Keshri | October 31, 2024 8:56 AM
an image

Singham Again First Review: अजय देवगन, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म सिंघम अगेन के रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन बच गए है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. अर्जुन कपूर मूवी में विलेन के रोल में दर्शकों को इम्प्रेस करते दिखेंगे. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन के साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर मूवी भूल भुलैया 3 भी रिलीज हो रही है. ऐसे में कौन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा, ये देखने लायक होगा. इस बीच सिंघम अगेन का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू

1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज देखने को मिलेगा. सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू आ गया है और जिसमें मूवी को पैसा वसूल बताया गया है. ऑलवेज बॉलीवुड नाम के पेज ने फिल्म की समीक्षा की है. इसके अनुसार, सिंघम अगेन का सेंसर कॉपी अभी देख कर खत्म किया. सिंघम अगेन ने अपने ब्रांड की विरासत संभाल लिया है और इस बार प्लॉट जबरदस्त एक्शन और फैमिली ड्रामा से भरपूर होगा. बता दें कि मूवी का रन टाइम करीब 142:42 मिनट है.

जानें मूवी का रनटाइम

ट्रेड एनालिस्ट रोहित जैसल के मुताबिक, सिंघम अगेन ओपनिंग डे पर फिल्म 42 करोड़ के करीब कमाई करेगी. वहीं, सेंसर बोर्ड ने सिंघम अगेन को कुछ बदलाव करने के बाद यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 7.12 मिनट की फुटेज को सेंसर किया है. कट्स के बाद मूवी का रनटाइम अब 2 घंटे 24 मिनट का हो गया है. बता दें कि मूवी में सलमान खान अपने चुलबुल पांडे के अंदाज में लोगों को हंसाते दिखेंगे. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर भी फिल्म में दिखेंगी. रोहित शेट्टी की ये मूवी कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के क्लैश होने पर माधुरी दीक्षित बोलीं- भविष्यवाणी करना…

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 FIRST Review: भूल भुलैया 3 का पहला रिव्यू आया सामने, कॉमेडी-हॉरर का परफेक्ट तड़का है कार्तिक आर्यन की फिल्म

Exit mobile version