Singham Again OTT Release Date: अजय देवगन की फिल्म इस ओटीटी पर हुई रिलीज, ट्विस्ट ने लगाया तड़का
Singham Again OTT Release Date: अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब पुलिस ड्रामा ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है.
Singham Again OTT Release Date: रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. कॉप ड्रामा की टक्कर दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 के साथ हुई थी. इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स थे. अब मूवी ने चुपके से ओटीटी पर दस्तक दे दिया है.
सिंघम अगेन इस ओटीटी पर हुई रिलीज
सिंघम अगेन को मेकर्स ने एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया. इसे देखने के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी होगी. अगर आपने अब तक फिल्म नहीं देखी है, तो इसको रेंट पर खरीदकर देख सकते हैं.
प्राइम वीडियो पर सिंघम अगेन को कैसे देखें
अमेजन प्राइम वीडियो की वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
यूजर अपनी आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
सर्ज ऑपशन में जाकर सिंघम अगेन खोजे और उसपर क्लिक करें.
फिर 499 रुपये का रेंट भरे और फैमिली के साथ घर पर रोहित शेट्टी की फिल्म को एंजॉय करें.
क्या है सिंघम अगेन की कहानी
सिंघम अगेन रामायण से प्रेरित है. फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान देवी सीता (अवनि कामत), अक्षय कुमार जटायु (वीर सूर्यवंशी), दीपिका पादुकोण शक्ति शेट्टी (लेडी सिंघम), टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण (एसीपी) और कपूर रावण (डेंजर लंका) के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म का लाइटाइम कलेक्शन 247.74 करोड़ रुपये रहा था.
Also Read- Paatal Lok Season 2: पाताल लोक के नए सीजन की हुई अनाउंसमेंट, फैंस बोले- हाथीराम चौधरी बवाल मचाएंगे…