Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हिट हुई या फ्लॉप, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितनी कमाई की.
Sky Force Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मूवी से बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और स्मृति शिंदे के बेटे वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. अनिल कपूर और संदीप केवलानी की ओर से निर्देशित एरियल एक्शन एंटरटेनर में सारा अली खान और निम्रत कौर भी है. यह फिल्म भारत के पहले हवाई हमले की बैकग्राउंड पर आधारित है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितनी कमाई की.
स्काई फोर्स ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने पहले दिन कमाल का बिजनेस किया है. मूवी ने ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद के मुताबिक काफी अच्छा है. 24 जनवरी 2025 को स्काई फोर्स की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.93 प्रतिशत थी. दिलचस्प बात यह है कि स्काई फोर्स की तुलना लगातार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर से की जा रही है. फाइटर ने अपने शुरुआती दिन में 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं स्काई फोर्स एक्शन ड्रामा को मात देने में विफल रही.
स्काई फोर्स की क्या है कहानी
स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है. फिल्म में अक्षय और वीर भारतीय वायु सेना अधिकारियों की भूमिका में हैं. गाने से लेकर ट्रेलर तक, फिल्म ने काफी बज क्रिएट किया था. गणतंत्र दिवस पर फिल्म काफी अच्छा बिजनेस करेगी, क्योंकि उस दिन सबकी छुट्टी रहती है.
स्काई फोर्स को नेटिजन्स ने कितना किया पसंद
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को नेटिजन्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “अभी #स्काईफोर्स देखना खत्म किया. हर सिनेप्रेमी को इसे अवश्य देखना चाहिए. एक्शन और इमोशन से भरपूर, यह शुरू से अंत तक एक रोलरकोस्टर राइड है. @अक्षयकुमार वास्तव में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार है. निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स और कहानी सभी टॉप पर हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वे हवाई एक्शन सीक्वेंस निश्चित रूप से पैसे वसूल थे. ऐसा तब होता है, जब पूरा बजट कंटेंट पर खर्च किया जाता है, न कि सिर्फ एक सुपरस्टार पर!”
यह भी पढ़ें- Sky Force Twitter Review: स्काई फोर्स देखने के बाद नेटिजन्स का पहला रिएक्शन आया सामने, टिकट लेने से पहले पढ़ें रिव्यू