Sky Force Box Office Day 11: मंडे टेस्ट में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हिट हुई या फ्लॉप? कलेक्शन जान कर हैरान हो जाएंगे

Sky Force Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार-वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स ने पहले वीक में 80 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे मंडे टेस्ट में मूवी पास हुई या फेल, यहां जानिए.

By Divya Keshri | February 4, 2025 7:39 AM

Sky Force Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार की 2025 में गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले स्काई फ़ोर्स रिलीज हुई. फिल्म हर बीतते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रही है. फिल्म ने अपने पहले वीक में 99.7 करोड़ रुपये कमाए. अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की ओर से निर्देशित मूवी ने अबतक 11 दिन में कितना कलेक्शन कर लिया, यहां जान लीजिए. फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है और अब मूवी ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

स्काई फोर्स के कलेक्शन के बारे में जानें

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाल के दिनों के सोनू सूद की फतेह, कंगना रनौत की इमरजेंसी और शाहिद कपूर की देवा रिलीज हुई. हालांकि इन सबके रहते हुए भी स्काई फोर्स दर्शकों को पसंद आ रही है. रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने 1 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए. हालांकि रविवार के बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हुई. किस दिन मूवी ने कितने का बिजनेस किया, यहां जानिए-

  • स्काई फोर्स कलेक्शन 1 दिन- 12.25 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 2 दिन- 22 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 3 दिन-28 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 4 दिन- 7 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 5 दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 6 दिन- 6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 7वां दिन- 5.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 8वां दिन- 2.75 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 9वां दिन- 5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 10वां दिन- 5.25 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन 11वां दिन- 1.35 करोड़ रुपये

स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन- 101.35 करोड़ रुपये

देवा का नहीं चला बॉकस ऑफिस पर जादू

शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’कुछ खास दर्शकों को लुभा नहीं पा रही. सोमवार को मूवी ने सिर्फ 2 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की. जिस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही, उससे ऐसा लग रहा कि मूवी ज्यादा दिन तक सिनेमाघरों में टिक नहीं पाएगी. मंडे टेस्ट में मूवी फ्लॉप साबित हुई.

यह भी पढ़ें-  Sky Force Box Office Day 9: सालों बाद अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, स्काई फोर्स ने 9वें दिन की इतनी कमाई

Next Article

Exit mobile version