Sky Force Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और अब इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर धीरे हो गई है. मूवी 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है और दूसरे वीक में आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स की क्लैश शाहिद कपूर की देवा से भी हुई है. तीसरे वीकेंड में टिकट खिड़की पर दो नयी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूरी की लवयापा और हिमेशा रेशमिया की बैडएस रविकुमार है. ऐसे में कहा जा रहा है कि स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना थोड़ा मुश्किल होगा.
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 13वें दिन कितने का कलेक्शन किया
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फोर्स ने बुधवार को 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 13 दिनों में अबतक कुल कमाई मूवी ने 104.55 करोड़ रुपये की कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. डे वाइज कमाई का आंकड़ा यहां देखिए-
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 1- 12.25 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 2- 22 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 3-28 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 4- 7 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 5- 5.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 6- 6 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 7- 5.5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 8- 2.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 9- 5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 10- 5.25 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 11- 1.6 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 12- 1.35 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 13- 1.60 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स टोटल कलेक्शन- 104.55 करोड़ रुपये
फिल्म वेलकम टू द जंगल का टीजर
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर चर्चा में है. फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और कई अन्य कलाकार शामिल हैं. अहमद खान की ओर से फिल्म निर्देशित है और फिरोज नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जो बेहद मजेदार था.
यह भी पढ़ें- Sky Force Box Office Day 9: सालों बाद अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, स्काई फोर्स ने 9वें दिन की इतनी कमाई