14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sky Force Box Office Collection Day 2: स्काई फोर्स का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हुआ क्या हाल, जानें कमाई

Sky Force Box Office Collection Day 2: फिल्म स्काई फोर्स ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. अक्षय कुमार की लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि स्काई फोर्स अच्छा प्रदर्शन करेगी. दो दिन में अबतक मूवी ने कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए.

Sky Force Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई.इसमें अक्षय के अलावा सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाड़िया भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. वीर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की. काफी समय बाद एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खिलाड़ी कुमार की आखिरी बड़ी हिट फिल्म सूर्यवंशी थी, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था. फिल्म ने दुनिया भर में 293 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, स्काई फोर्स ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया, इसके बारे में आपको बताते हैं.

स्काई फोर्स ने दूसरे दिन की कितनी कमाई

स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. ये एक सच्ची स्टोरी पर बेस्ड है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, दूसरे दिन मूवी ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म ने टोटल कमाई करोड़ रुपये की कर ली है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ेगा. साथ ही 26 जनवरी की छुट्टी का भी फायदा फिल्म को मिलेगा.

  • स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 11.25 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 11.25 करोड़ रुपये

स्काई फोर्स बनाम फाइटर

स्काई फोर्स का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से ही इसकी तुलना ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फाइटर से होने लगी. फाइटर भी पिछले साल यानी 2024 में गणतंत्र दिवस के आस-पास सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऋतिक की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसने दुनियाभर में करीब 358.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म का बजट 290 करोड़ रुपये का था, जबकि अक्षय की फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये का है. अब देखना है कि स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.

यह भी पढ़ें– Sky Force Twitter Review: स्काई फोर्स देखने के बाद नेटिजन्स का पहला रिएक्शन आया सामने, टिकट लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें