Sky Force Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई और इसे अब रिलीज हु 10 दिन हो गए है. खिलाड़ी कुमार की पिछली रिलीज हुई सारी फिल्मों की तुलना में स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उनकी फिल्में खेल खेल में, सरफिरा और बड़े मियां छोटे मियां को दर्शक नहीं मिले थे. अक्षय की आखिरी हिट रोहिच शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी थी, जिसने वर्ल्डवाइड 293 करोड़ रुपये कमाए थे. आइए आपको स्काई फोर्स के लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
10वें दिन स्काई फोर्स ने कितनी कमाई की
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने देवा का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर कम दिया. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने नयी रिलीज हुई फिल्मों पर अपना दबदबा बनाए रखा. दूसरे संड को फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. खिलाड़ी कुमार की तीन 100 करोड़ वाली फिल्म के कलेक्शन को स्काई फोर्स पार करने वाली है, जिसमें हॉलिडे, हाउसफुल 2 और जॉली एलएलबी 2 शामिल है. डे वाइज कमाई के लिए यहां देखें-
- स्काई फोर्स कलेक्शन पहला दिन- 12.25 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन दूसरा दिन- 22 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन तीसरा दिन-28 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन चौथा दिन- 7 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन पांचवां दिन- 5.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन छठा दिन- 6 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन सातवां दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन आठवां दिन- 2.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन 9वां दिन- 5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन 10वां दिन- 5.25 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स की कुल कमाई अबतक 99.75 करोड़ रुपये हुई है.
शाहिद कपूर की फिल्म देवा का कलेक्शन
- देवा बॉक्स पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स दूसरा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स तीसरा दिन- 7.15 करोड़ रुपये
देवा का टोटल कलेक्शन- 19.05 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Sky Force Box Office Day 9: सालों बाद अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, स्काई फोर्स ने 9वें दिन की इतनी कमाई