29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sky Force Box Office: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय की ‘स्काई फाॅर्स’, जानें डे 12 का कलेक्शन

Sky Force Box Office: अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फाॅर्स' 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार चुकी है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा सारा अली खान और वीर पहरिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. ऐसे में आइए बताते हैं 12वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Sky Force Box Office: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी और रिलीज के फर्स्ट वीक ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार रहा. पहले हफ्ते दमदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी शानदार परफॉर्म किया. अब यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. ऐसे में आइए इसके 12वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

स्काई फोर्स के 12वें दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की स्काई फाॅर्स का अब तक नेट कलेक्शन 102.95 करोड़ रहा. फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग की. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का साथ मिला और फिल्म ने 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हुई और फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की कमाई की. पांचवे दिन 5.75 करोड़, छठवें दिन 6 करोड़ और सातवें दिन 5.5 करोड़ के कलेक्सन के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते 86.5 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म के आठवें दिन का कलेक्शन 2.75 करोड़, 9वें दिन 5 करोड़ रुपये, 10वें दिन 5.5 करोड़ और 11वें स्काई फाॅर्स ने 0.49 का कलेक्शन किया. अब फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं और फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है.

स्काई फोर्स की कहानी

स्काई फोर्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी साल 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर केंद्रित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.

यह भी पढ़े: Game Changer OTT Release: राम चरण की 500 करोड़ी फिल्म का होगा OTT डेब्यू, जानें कब और कहां देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें