Sky Force ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, आइये जानते हैं फिल्म के लिए स्टारकास्ट ने ली कितनी फीस
Sky Force: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ से ज्यादा कमाई की. आइये जानते हैं इसमें काम करने के लिए स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली.
Sky Force: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले पर आधारित है. एरियल एक्शन एंटरटेनर में निमरत कौर और सारा अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की ओर से निर्देशित फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं गणतंत्र दिवस पर इसका कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. आइये जानते हैं मूवी में काम करने के लिए स्टारकास्ट ने फीस के तौर पर कितनी फीस ली.
स्काई फोर्स के लिए अक्षय कुमार ने ली कितनी फीस
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार ने विंग कमांडर केओ आहूजा की भूमिका निभाई है. आहूजा, एक देशभक्त और दृढ़ व्यक्ति हैं, जो “आंख के बदले आंख” के सिद्धांत पर चलता है. इस हवाई एक्शन ड्रामा में अभिनेता का प्रदर्शन भारी कीमत के साथ आता है. siasat की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय को उनकी भूमिका के लिए 70 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.
वीर पहाड़िया को मिले इतने रुपये
वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. उन्होंने टी. विजया का किरदार निभाया है, जो साहसी है और दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार है. इस रोल के लिए वीर ने कथित तौर पर 50 लाख के करीब चार्ज किए हैं.
सारा अली खान और निम्रत कौर ने ली इतनी फीस
सारा अली खान फिल्म में टी. विजया की पत्नी के रोल में दिखाई दे रही हैं, जो अपने पति के खो जाने पर सरकार को चुनौती देती है. इस मूवी के लिए सारा को 3 करोड़ रुपये फीस मिली है. निम्रत कौर ने केओ आहूजा की पत्नी का रोल निभाया है. उन्हें फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये मिले हैं.
शरद केलकर ने चार्ज किए इतने रुपये
शरद केलकर ने अहमद हुसैन का किरदार निभाया है. शरद को इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 70 लाख रुपये मिले हैं. स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. Sacnilk.com के अनुसार फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 11.25 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म अपने पहले दिन दोहरे अंक में कमाई करने में सफल रही और यह गणतंत्र दिवस पर जबरदस्त कमाई करेगी.
यह भी पढ़ें- Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हिट हुई या फ्लॉप, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
यह भी पढ़ें- Sky Force Twitter Review: स्काई फोर्स देखने के बाद नेटिजन्स का पहला रिएक्शन आया सामने, टिकट लेने से पहले पढ़ें रिव्यू