25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sky Force Lifetime Box Office: 160 करोड़ के बजट में बनी स्काई फोर्स फ्लॉप हुई या हिट? 20वें दिन कितना रहा कलेक्शन

Sky Force Lifetime Box Office Collection: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Sky Force Lifetime Box Office Collection: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. देशभक्ति से भरपूर इस युद्ध ड्रामा में सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में दिखे. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली. अब इसके रिलीज को 20 दिन हो गए हैं. फिल्म का बजट लगभग 160 करोड़ रुपये था और यह अपनी लागत निकालने में भी सफल नहीं हो सकी. बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों जैसे देवा, थंडेल,लवयापा और बैडएस रविकुमार की मौजूदगी ने इसकी कमाई पर प्रभाव डाला.

स्काई फोर्स का लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म स्काई फोर्स ने पहले हफ्ते करीब 86.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे हफ्ते मूवी की रफ्तार कम हो गई और इसने 19.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, 20वें दिन मूवी ने बेहद कम का कलेक्शन किया. डे वाइज कमाई के आंकड़े यहां देखें-

  • स्काई फोर्स पहला दिन- 12.25 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स दूसरा दिन- 22 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स तीसरा दिन-28 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स चौथा दिन- 7 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स पांचवां दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स छठा दिन- 6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 7वां दिन- 5.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 8वां दिन- 3 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 9वां दिन- 5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 10वां दिन-5.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 11वां दिन- 1.6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 12वां दिन- 1.35 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 13वां दिन- 1.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 14वां दिन- 1.1 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 15वां दिन- 0.8 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 16वां दिन- 1.6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 17वां दिन- 1.85 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 18वां दिन- 0.45 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 19वां दिन- 0.45 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स 20वां दिन- 0.5 करोड़ रुपये

स्काई फोर्स की कुल कमाई- 111.20 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia विवाद के बीच कपिल शर्मा आ गए चर्चा में, ऐसा कुछ कॉमेडियन ने कहा जिसे सुनकर मीडिया यूजर्स हुए हैरान

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam OTT: वैलेंटाइन डे पर नहीं जा पा रहे कहीं घूमने,तो इस ओटीटी पर घर बैठे पार्टनर के साथ देखें फिल्म फ्री में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें