25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sky Force Release Date: हैट्रिक फ्लॉप फिल्मों का दाग धोने अब इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, नोट कर लें डेट

Sky Force Release Date: अक्षय कुमार की मच अवेटेड देश भक्ति फिल्म स्काई फोर्स के रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और शिखर पहाड़ियां जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं, फिल्म का निर्देशन दिनेश विजान कर रहे हैं.

Sky Force Release Date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बीते दिनों लगातार फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. जिसके बाद दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. अक्षय कुमार की खेल खेल में थिएटर्स में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर जमकर ट्रेंड कर रही है. जिससे मालूम पड़ता है कि एक्टर की फिल्में भले बॉक्सऑफिस पर कमाल ना दिखा पाए लेकिन एक्टू के स्टारडम को कोई नहीं गिरा सकता है. इसी बीच अब एक्टू की अगली फिल्म स्काई फोर्स का रिलीज डेट सामने आ गया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. दिनेश विजान की निर्देशित अक्षय की यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी आइए उसके बारे में आपको बताते हैं.

कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स?

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. एक्टर की लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से मेकर्स ने इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था. जिस पर आप फाइनली अपडेट आ गई है. दरअसल, खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म अगले साल 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली ख़ान, निमरत कौर और शिखर पहाड़िया जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.

रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक देशभक्ति फिल्म होने की वजह से इसे रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करना सही रहेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, “निर्देशक दिनेश विजन, अमर कौशिक और टीम को लगता है कि स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के लिए एकदम सही फिल्म है. यह एक्शन, ड्रामा, इमोशन और रोमांच से भरपूर है और सबसे बढ़कर – इसमें देशभक्ति भी भरपूर है. यह पाकिस्तान पर भारत के पहले हवाई हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित है और फिल्म ने बहुत अच्छा आकार लिया है.”

Also Read: Jaat First Look: हैंडपंप के बाद अब पंखा उखाड़कर दुश्मनों का खात्मा करेंगे सनी देओल, जाट का धांसू पोस्टर रिलीज

Also Read: Singham Again का पहला गाना जय बजरंगबली सुना आपने, सीता की खोज में निकले अजय देवगन-रणवीर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें