Sky Force: अक्षय कुमार की ‘स्काई फाॅर्स’ पर फूटा सिंगर मनोज मुंतशिर का गुस्सा, दे डाली लीगल एक्शन लेने की धमकी

Sky Force: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने सरेआम सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'स्काई फाॅर्स' की टीम को धमकी दी है.आइए बताते हैं ऐसा क्यों.

By Sheetal Choubey | January 8, 2025 12:23 PM
an image

Sky Force: साल 2024 में लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद 2025 में एक बार फिर अपना लक आजमाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है और वे फिल्म का अब और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब पॉपुलर गीतकार मनोज मुंतशिर ने फिल्म की पूरी टीम से नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने लीगल एक्शन लेने तक की धमकी दे डाली है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों हुआ है.

क्यों फूटा मनोज मुंतशिर का गुस्सा?

मनोज मुंतशिर ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने फिल्म के गाने का टीजर शेयर किया. गाने में बी प्राक और तनिष्क बागची को क्रेडिट मिला है, लेकिन इसमें मनोज मुंतशिर को क्रेडिट नहीं दिया गया है. हालांकि, टीम ने पोस्ट के कैप्शन में उन्हें टैग जरूर किया है. अब इसी एक चूक की वजह से गीतकार का गुस्सा फिल्म की टीम पर फूटा है.

लीगल एक्शन लेने की दी धमकी

मनोज मुंतशिर ने गाने का टीजर शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, ‘प्लीज नोट जिओ स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स, सारेगामा ग्लोबल, ये गाना सिर्फ गाया और कंपोज नहीं, बल्कि की के द्वारा लिखा भी गया है, जिसने अपना सारा खून-पसीना इसको दिया है. ओपनिंग क्रेडिट से राइटर का नाम हटाना मेकर्स की तरफ से क्राफ्ट और बिरदारी की बेइज्जती है. अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया, तो मैं इस गाने को डिसओन करूंगा और सुनिक्षित करूंगा कि मेरी आवाज देश के कानून द्वारा सुनी जाए. शर्म करो.

कब रिलीज होगी स्काई फाॅर्स?

स्काई फाॅर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया मुख्य भूमिकाओं में हैं. मालूम हो कि फिल्म में अक्षय कुमार और वीर का किरदार भारतीय वायुसेना के अफसरों का है. इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार सारा अली खान निभाएंगी.

यह भी पढ़े: Hrithik Roshan: साल 2025 में ऋतिक रोशन की इन फिल्मों-सीरीज का बजेगा डंका, दुसरी वाली तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version