Sky Force Trailer: पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते दिखे अक्षय कुमार, स्काई फोर्स का ट्रेलर दिल में भर देगा देशभक्ति का जज्बा

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. 24 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म पाकिस्तान पर भारत के पहले हवाई हमले को दिखाती है.

By Divya Keshri | January 5, 2025 12:54 PM
an image

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर आज 5 जनवरी को फाइनली रिलीज हो गया. ट्रेलर में अक्षय कुमार इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से वीर पहारिया अपने एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं. अक्षय और वीर दोनों मूवी में स्काई फोर्स में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के रोल में दिख रहे हैं. ट्रेलर काफी जबरदस्त है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

स्काई फोर्स का ट्रेलर

स्काई फोर्स का 1965 के भारत-पाकिस्तान वायु युद्ध पर आधारित है. ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बैकग्राउंड में ऐ मेरे वतन के लोगों आपको थोड़ा भावुक जरूर कर सकता है. ट्रेलर में दिखाया गया कि अक्षय भारत की पहली एयर स्ट्राइक पाकिस्तान पर करने का फैसला करते हैं. इसमें वह पाकिस्तान को सबक सिखाने में सफल हो जाते हैं, लेकिन स्ट्राइक के दौरान वीर पहारिया लापता हो जाते हैं. अक्षय कहते हैं कि वीर पाकिस्तान में रह गए और वह जिंदा है. अक्षय भारत सरकार से उसे खोजने के लिए कहते हैं. हालांकि वह मिल नहीं पाता.

ट्रेलर पर यूजर्स के आ रहे ये रिएक्शन

स्काई फोर्स ट्रेलर में यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, अक्षय का धांसू लुक. एक यूजर ने लिखा, अक्षय की वापसी. एक यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर ट्रेलर. एक यूजर ने लिखा, फाइनली अक्षय वापसी के लिए तैयार. एक यूजर ने लिखा, एक खिलाड़ी सब पर भारी. एक यूजर ने लिखा, भाई मजा आ गया ट्रेलर देखकर.

स्काई फोर्स कब होगी रिलीज

स्काई फोर्स के ट्रेलर में सारा अली खान दिखी है, जो फिल्म में वीर पहारिया की पत्नी का रोल निभा रही है. ट्रेलर में निमरत कौर की भी झलक दिखी है. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित है.

यह भी पढ़ेंBhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में अपने रोल को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, क्या देखने को मिलेगा डॉ. आदित्य का करैक्टर 

यह भी पढ़ें- Upcoming movies of Akshay Kumar: इन 6 बड़ी फिल्मों से खिलाड़ी कुमार करेंगे सबसे बड़ा कमबैक

Exit mobile version