Sobhita Dhulipala: साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक शोभिता धुलिपाला की कोई फिल्म या सीरीज नहीं देखी है, तो आज हम उनकी एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आप एक्ट्रेस के फैन हो जाएंगे.
रमन राघव 2.0
शोभिता धुलिपाला ने साल 2016 में फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े एक्टर के साथ काम किया था. 3.5 करोड़ रुपए के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गुडाचारी
बॉलीवुड के बाद शोभिता धुलिपाला ने साल 2018 में फिल्म ‘गुडाचारी’ से साउथ डेब्यू किया था. फिल्म में शोभिता, प्रकाश राज और जगपति बाबू मुख्य भूमिका निभाई थी. 6 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में लगभग 25 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
कुरूप
शोभिता धुलिपाला की साल 2021 की फिल्म कुरूप को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म में शोभिता के साथ दुलकर सलमान लीड रोल में हैं.
मेड इन हेवेन
शोभिता धुलिपाला की पाॅपुलर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
बार्ड ऑफ ब्लड
शोभिता धुलिपाला की मेड इन हेवेन के अलावा आप उनकी दूसरी वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.