Allu Arjun: गिरफ्तारी के बाद घर लौटे अल्लू अर्जुन, तो फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा, बोले- ये पीआर स्टंट लग रहा है

Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार शनिवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मचे भगदड़ वाले मामले में गिरफ्तारी के बाद रिहा हो गए है. अब उनके बाहर आते ही सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर पर भड़के नजर आ रहे हैं. ऐसा क्यों आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | December 15, 2024 4:27 PM

Allu Arjun: तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन शनिवार को एक रात जेल में काटकर अपने घर लौट आए हैं. दरअसल, एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के बाद हुई एक 32 वर्षीय महिला की मौत के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. अल्लू अर्जुन के रिहा होने के बाद कई सेलेब्स और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब ऐसे में इन्हीं तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं. उनका मानना है कि यहां एक महिला की जान चली गई और कुछ लोग घायल हैं, लेकिन इसके बावजूद एक्टर को जश्न मनाने से फुरसत नहीं है. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

अल्लू अर्जुन पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि ‘अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी अनुचित थी और अब वह वापस आ गए हैं, लेकिन टॉलीवूड में ये क्या तमाशा चल रहा है. स्टार्स का अल्लू अर्जुन के घर जाना और हर चीज को कैमरे पर कैप्चर करना। अब ये कुछ ज्यादा हो रहा है. अब ये पीआर स्टंट ज्यादा लग रहा है.’

यूजर ने किया पब्लिसिटी पर व्यंग

दूसरे यूजर ने लिखा ‘आज की नॉन-स्टॉप सेलिब्रिटी यात्राओं और इसके आसपास पब्लिसिटी ने रेवंत रेड्डी के पक्ष में तराजू झुका दिया है. मुझे यकीन है कि मैं ऐसा महसूस करने वाला अकेला नहीं हूं. मैं अल्लू अर्जुन को पसंद करता हूं लेकिन आज का दिन जश्न का नहीं, आत्मनिरीक्षण का होना चाहिए था.’

‘जंग से वापस आए हैं’

तीसरे यूजर ने लिखा कि ‘अल्लू अर्जुन जो एक फिल्म का 300 करोड़ रूपए लेते हैं, उन्होंने एक रात जेल में गुजारा और पूरा देश उन्हें ऐसा महसूस करवा रहा है, जैसे वो किसी जंग से वापस आए हैं.’

Also Read: Allu Arjun Wife: एक रात जेल में काटने के बाद घर लौटे ‘पुष्पा 2’ स्टार, पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चे हुए इमोशनल, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version