Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस बार सोनाक्षी सिन्हा से नहीं बल्कि इस हसीना संग फरमाएंगे इश्क

Son of Sardaar 2: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 किस दिन रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने आ गई है. फिल्म में उनके साथ इस बार सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगी.

By Divya Keshri | January 17, 2025 9:56 AM

Son of Sardaar 2: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. पिछले साल फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हुई थी. अब फिल्म किस दिन रिलीज होगी, इसपर अपडेट आया है. मेकर्स ने रिवील कर दिया है कि फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सन ऑफ सरदार 2, सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसमें अजय के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा थीं.

सन ऑफ सरदार 2 इस दिन होगी रिलीज

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर सन ऑफ सरदार 2 को लेकर लिखा, अजय देवगन की फिल्म 25 जुलाई 2025 में रिलीज हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में संजय दत्त सीक्वल में एक बार फिर से अपनी भूमिका को दोहराते दिखेंगे. उनके साथ मुकुल देव और विंदू दारा सिंह भी फिल्म में होंगे. इसके अलावा कुबरा सैत, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया, अश्विनी कालसेकर भी फिल्म का हिस्सा होंगे.

मृणाल ठाकुर ने पोस्ट किया था ये वीडियो

पिछले साल अगस्त 2024 में मृणाल ठाकुर ने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें चंकी पांडे और दीपाक डोबरियाल नजर आए थे. वीडियो की शुरुआत अजय देवगन के सिर पर रुमाल बांधकर गुरुद्वारे में प्रार्थना करने और जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल का नारा लगाने से होती है. इसके बाद एक्ट्रेस नजर आती है, जो पिंक और येलो सलवार सूट पहने दिखती है. वह ढोल बजाते और भांगड़ा करते दिखती है. वीडियो शेयर कर मृणाल ने लिखा था, शूटिंग आरंभ हो गई है जी.

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

अजय देवगन के पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. उनकी फिल्म आजाद आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हुई है, जिसमें अमन देवगन और राशा थडानी नजर आए हैं. इसके अलावा एक्टर रेड 2 में भी दिखेंगी, जो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ेंसन ऑफ सरदार 2: फिर आमने-सामने होंगे अजय देवगन और संजय दत्त, सोनाक्षी का फिल्म से कटा पता

यह भी पढ़ेंAzaad Review: दिल को छू जाती है ‘आजाद’, राशा थडानी-अमन देवगन का चला जादू, अजय देवगन का दिखा अलग अंदाज

Next Article

Exit mobile version