Sonakshi Sinha Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद ने पैर छूकर लिए सास- ससुर के आशीर्वाद, देखें वीडियो

Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज फाइनली अपनी शादी को रजिस्टर करवा के एक खूबसूरत बंधन में बंध चुके हैं, ऐसे में उनकी शादी से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें जाहिर अपने सास- ससुर के पैर छूते दिख रहे हैं.

By Pushpanjali | June 23, 2024 10:37 PM

Sonakshi Sinha Wedding: मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से अपनी शादी रजिस्टर कर ली है. सोनाक्षी की शादी को लेकर कई दिनों से कई तरह की कंट्रोवर्सी सामने आ रही थी जिसमें सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी ये थी कि शत्रुघ्न सिन्हा इस रिश्ते के खिलाफ हैं और इस शादी में शामिल नहीं होंगे, हालांकि कुछ ही तीनों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी लगाते हुए ये साफ कह दिया था कि वह इस फैसले में सोनाक्षी के साथ हैं और शादी के हर रस्मों में शामिल होते भी वह नजर आए. आज उनकी शादी की विडियोज सामने आई जिसमें जहीर इकबाल सोनाक्षी के माता पिता के पैर छूते नजर आए. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जहीर के संस्कारों की तारीफ भी कर रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Snapinsta.app_video_An8idsiK6fPBodrRv6T7NkFDjgy4mg4jVzfeDlOgusI4IKBvK2wZ0w4NfUfvCkF8ntXObqu2NY5pQBXuTcBY72Hz.mp4

Video Credit: Viralbhayani (Instagram)

Also Read: Sonakshi Sinha ने जहीर इकबाल संग फाइनली रजिस्टर की अपनी शादी, पिता का हाथ थामे आई नजर

Next Article

Exit mobile version