Sonakshi Sinha ने अपने रिसेप्शन में की रॉयल एंट्री, लाल साड़ी में दिखी बला की खूबसूरत

Sonakshi Sinha Reception: शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर खान के साथ रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल साड़ी और चूड़े में दिखी बेहद ही खूबसूरत.

By Pushpanjali | June 24, 2024 12:16 AM

Sonakshi Sinha Reception: सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ उनके मुंबई स्थित आवास पर अपनी शादी रजिस्टर करवाई. उनकी शादी में सिर्फ उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने मेहमानों के लिए एक खास रिसेप्शन पार्टी आयोजित की है जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज मौजूद होंगे.

लाल साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिखी सोनाक्षी

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Snapinsta.app_video_An-WwS-jWEDItiGTf4g-f2iMav0BFX7XGiRBexhyGTkQ49Vg0PCNg6DFTLuTdifzH_VQQqUVNxF_oQpNlgdyR80.mp4

सोनाक्षी सिन्हा ने यूं तो अपने शादी के दौरान एक व्हाइट साड़ी पहनी थी लेकिन रिसेप्शन के दौरान सोनाक्षी एक खूबसूरत लाल साड़ी में नजर आई, ये साड़ी उन्हें बिल्कुल एक नई नवेली दुल्हन का लुक दे रही थी और उनके साथ जहीर इकबाल ऑफ व्हाइट रंग के इंडो वेस्टर्न शेरवानी में नजर आए, सोनाक्षी ने अपनी मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ा पहना था जिसमें वो एक पारंपरिक नई नवेली दुल्हन लग रही थी. अपने बालों में उन्होंने जुड़ा बनाया था जिसमें खूबसूरत गजरा भी लगा था.

Also Read: Sonakshi Sinha ने जहीर इकबाल संग फाइनली रजिस्टर की अपनी शादी, पिता का हाथ थामे आई नजर

बॉलीवुड के खास मेहमान बने रिसेप्शन का हिस्सा

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिसेप्शन पार्टी में दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए, बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट अनिल कपूर, चंकी पांडे, हुमा कुरेशी, रवीना टंडन, काजोल, मशहूर रैपर हनी सिंह, रेखा, तबु सहित अन्य कई फिल्मी सितारे, निर्देशक और प्रोड्यूसर इस रिसेप्शन में शामिल हुए.

Also Read: Sonakshi Sinha Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद ने पैर छूकर लिए सास- ससुर के आशीर्वाद, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version