सोनम कपूर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आ रही है. दरसअल, सोनम ने दिवंगत डिजाइनर रोहित बल को समर्पित एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक किया. इस दौरान अपने दोस्त और डिजाइनर को याद करते हुए सोनम की आंखों में आंसू आ गए. वह फूट-फूटकर रोने लगी.वीडियो में एक्ट्रेस ऑफ-व्हाइट आउटफिट पहने दिख रही है और रैंप वॉक के दौरान वह स्टेज पर इमोशनल हो जाती है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वह उनके लिए कई बार रैंप वॉक कर चुकी है. एक यूजर ने लिखा, सोनम और रोहित काफी अच्छे दोस्त थे. एक यूजर ने लिखा, अपने दोस्त को याद कर सोनम कपूर काफी इमोशनल हो गई. गौरतलब है कि रोहित बल का निधन 1 नवंबर को को हो गया था. रोहित और सोनम एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. एक्ट्रेस ने कई मौकों पर उनके बनाए गए कपड़ों को पहना था.
यह भी पढ़ें– Did You Know फिल्म रब ने बाना दी जोड़ी के लिए पहली पसंद नहीं थीं अनुष्का, ये स्टार किड आने वाली थी फिल्म में नजर