28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर, आनंद आहूजा संग जल्द करेंगी नन्हे मेहमान का स्वागत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ खुशखबरी साझा की है. सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिए बेताब हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ खुशखबरी साझा की है. सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने अपना मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उनके सााथ तसवीरों में आनंद आहूजा भी नजर आ रहे हैं. प्रशंसक इस कपल को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं. उनका पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चार हाथ. आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं. दो दिल. वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा. एक परिवार. जो आपको प्यार और समर्थन से से सराबोर कर देगा. हम आपका स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.’ तसवीर में आप देख सकते हैं कि सोनम और आनंद दोनों ने ही बेबी बंप पर हाथ रखा है और उनकी खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है.

बता दें कि, सोनम कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से मई 2018 में एक भव्य शादी की थी. दोनों पिछले कुछ सालों से एकदूसरे से डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लाइमलाइट से दूर रखा था. आनंद आहूजा फैशन लेबल भाने और स्नीकर बुटीक वेजनॉन वेज चलाते हैं. यह कपल पिछले एक साल से ज्यादा समय से लंदन में रह रहे हैं.

Also Read: Anupamaa से क्यों गायब है मालविका, अब अनेरी वजानी ने खुद किया खुलासा

बता दें कि, सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया (2007) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. वो नीरजा, आयशा, खूबसूरत, वीरे दी वेडिंग, द जोया फैक्टर, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और रांझणा जैसी फिल्मों चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सोनम कपूर अगली बार शोम मखीजा की फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. उन्होंने अपने पिता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अभिनीत एके बनाम एके में एक कैमियो भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें