आनंद अहुजा के साथ फिल्म बनायेंगी सोनम कपूर

बॉलीवुड में अपने फैशन के कारण पहचानी जाने वाली सोनम कपूर के पति आनंद अहुजा जल्द ही एक फिल्म का निर्माण करने वाले हैं. यह ख्वाहिश उनकी पत्नी की है और इसमें वह अपनी पत्नी का साथ देने वाले हैं. सोनम अपने पति उद्यमी आनंद आहूजा के साथ इन दिनों एंज्वाय कर रहीं हैं. इस […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2020 4:58 AM

बॉलीवुड में अपने फैशन के कारण पहचानी जाने वाली सोनम कपूर के पति आनंद अहुजा जल्द ही एक फिल्म का निर्माण करने वाले हैं. यह ख्वाहिश उनकी पत्नी की है और इसमें वह अपनी पत्नी का साथ देने वाले हैं. सोनम अपने पति उद्यमी आनंद आहूजा के साथ इन दिनों एंज्वाय कर रहीं हैं. इस दौरान वह नये व्यंजनों को पका रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उन बनाये गये व्यंजनों को वह वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी मां से सीख रही हैं. बता दें कि सोनम और आनंद साल 2021 में फिल्म निर्माण में भागीदारी करने वाले हैं.

सोनम कपूर के करीबी एक सूत्र का कहना है कि सोनम अब तक अपनी बहन रिया कपूर के साथ प्रोडक्शन हाउस में पार्टनरशिप कर रही हैं. वह भागीदारी जारी रहेगी, लेकिन सोनम भी अपने पति आनंद के साथ फिल्म निर्माण में सहयोग करना चाहती हैं. बात करें आनंद के बारे में तो उन्होंने अब तक फिल्म निर्माण में निवेश नहीं किया है.

वहीं खबर के मुताबिक सह-निर्माता के रूप में आनंद ने ससुर अनिल कपूर और साली रिया के साथ हाथ मिलाने की बात कही थी, लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी पत्नी ने उन्हें एक निर्माता के रूप में बनाने के लिए तैयार हो चुकीं हैं. सोनम कपूर ने अब तक इस बारे में बात नहीं की है लेकिन खबर है वह जल्द खुलासा करने वाली हैं.

Next Article

Exit mobile version