Sonu Nigam: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. सिंगर को गाने के अलावा उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने कुछ बड़े सिंगर्स को पद्मश्री अवार्ड न मिलने पर एक वीडियो शेयर कर आवाज उठाया था. इसी बीच अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, इस वीडियो में सोनू निगम पुणे के कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दर्द से करहाते हुए नजर आए हैं. आइए बताते हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या था.
सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती
सोनू निगम ने अपने लाइव कॉन्सर्ट की एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर क. इस वीडियो में वह अपनी आपबीती सुनते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, ‘मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन, लेकिन बहुत सन्तुष्टदायक। मैं गा रहा था और हिल रहा था, जिससे ऐंठन शुरू हो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाल लिया। मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता। मुझे खुशी है कि यह सब ठीक रहा.’
‘कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ…’
सोनू ने आगे कहा, लेकिन बहुत दर्द हो रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो और अगर यह थोड़ा भी हिलती, तो रीढ़ में घुस जाती.’ वीडियो के नीचे सिंगर ने कैप्शन में लिखा, ‘कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ा था.’ अब उनकी इस वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.