19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonu Sood ने ऑस्कर की रेस से लापता लेडीज के बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अवॉर्ड तो सिर्फ अलमारियों…

Sonu Sood: ऑस्कर 2025 की रेस से फिल्म लापता लेडीज आउट हो गई. फिल्म के बाहर होने पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक बयान जारी कर निराशा जाहिर की है. दूसरी तरफ सोनू सूद ने भी इसपर रिएक्ट किया है.

Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के प्रमोशन में लगे हुए हैं. मूवी का टीजर आ चुका है, जिसपर दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर की दौड़ से बाहर होने पर अपनी बात रखी. एक्टर ने कहा कि असली ऑस्कर फिल्मों के लिए लोगों का प्यार होता है. वहीं, आमिर खान प्रोडक्शंस ने भी फिल्म के बाहर होने पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है.

सोनू सूद ने ऑस्कर की रेस से लापता लेडीज के बाहर होने पर किया रिएक्ट

सोनू सूद ने कहा, ”रियल ऑस्कर दर्शक हैं जो अपना प्यार फिल्मों पर दिखाते हैं. लोगों के दिलों में जगह बनाना ही मैटर करता है, अवॉर्ड तो सिर्फ अलमारियों में ही रखे रह जाते हैं.” लापता लेडीज किरण राव की ओर से निर्देशित है और आमिर खान और ज्योति देशपांडे की ओर से निर्मित है. फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव है. मूवी में रवि किशन ने पुलिस ऑफिस की भूमिका निभाई है.

आमिर खान की टीम ने जारी किया ये बयान

ऑस्कर की रेस से बाहर होने पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक बयान जारी कर कहा, “लापता लेडीज इस साल अकादमी पुरस्कारों की शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं हो पाईं और हम निश्चित रूप से निराश हैं. हालांकि हम इस जर्नी के दौरान जिस लोगों से मिले प्यार और सपोर्ट को पाकर उनके आभारी हैं. हम आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस अकादमी सदस्यों और एफएफआई जूरी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया. दुनिया भर की कुछ सबसे अच्छी फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना स्वयं में एक सम्मान है. हम दुनिया भर के दर्शकों को थैंक्यू कहना चाहते हैं जिन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपना प्यार और सपोर्ट व्यक्त किया है.”

Also Read- Laapataa Ladies: इन 5 वजह से दोबारा देख सकते है किरण राव की मास्टरपीस फिल्म

Also Read- Laapataa Ladies: ओटीटी और थियेटर्स पर धूम मचाने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी 2024 की मोस्ट लव्ड फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें