Sonu Sood: सोनू सूद ने क्यों रिजेक्ट किए सीएम-डिप्टी सीएम पद के ऑफर, बोले- जब ऐसे ताकतवर लोग…

Sonu Sood: बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद ने हल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें सीएम-डिप्टी सीएम जैसे कई बड़े राजनितिक पद के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.

By Sheetal Choubey | December 26, 2024 11:18 AM
an image

Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ऑन स्क्रीन कैमरे के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी एक रियल लाइफ हीरो हैं. वह अब तक कई जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुके हैं. इसी वजह से एक्टर को राजनीति में कई बड़े पद के ऑफर भी मिल चुके हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद हाल ही के इंटरव्यू में किया है. सोनू सूद ने बताया कि उन्हें सीएम-डिप्टी सीएम जैसे कई बड़े पद के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. ऐसा क्यों? आइए बताते हैं.

क्यों किया सोनू सूद ने सीएम-डिप्टी सीएम के ऑफर को रिजेक्ट?

सोनू सूद ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री का पद ऑफर किया गया है. जब मैंने मना कर दिया, तो उन्होंने कहा, ‘तो फिर उपमुख्यमंत्री बन जाओ’. ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे जिन्होंने मुझे राज्यसभा में सीट देने की भी पेशकश की. उन्होंने मुझसे कहा, ‘राज्यसभा की सदस्यता ले लो. हमारे साथ जुड़ जाओ. तुम्हें राजनीति में आने के लिए किसी चीज के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है. यह वाकई एक रोमांचक दौर है जिंदगी का, जब ऐसे ताकतवर लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं’.

क्यों पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहते सोनू सूद?

सोनू सूद ने आगे कहा, ‘जब आपको लोकप्रियता मिली शुरू होती है तो जिंदगी में आप और ऊपर उठने लगते हो, लेकिन जितनी ज्यादा ऊंचाई पर जाएंगे, वहां ऑक्सीजन का स्तर कम होता है. हम ऊपर उठना चाहते हैं, ये ठीक है लेकिन हम वहां कितनी देर टिके रह सकते हैं? लोगो ने मुझसे कहा कि बड़े-बड़े कलाकार ऐसे प्रस्तावों का सपना देखते हैं और तुम इनकार कर रहे है.’ इसके बाद उन्होंने पॉलिटिक्स में ना शामिल होने पर कहा- लोग दो कारणों से पॉलिटिक्स में आते हैं. एक सत्ता के लिए और या पैसा कमाने. मुझे इनमें रुचि नहीं. अगर लोगों की मदद करने की बात है तो वो मैं पहले से ही कर रहा हूं. राजनीति में आने के बाद मुझे किसी के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा और मेरी स्वतंत्रता खो जाएगी. सिर्फ यही बात है जिससे मैं डरता हूं’.

यह भी पढ़े: Ayushmann Khurrana: सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म से साफ हुआ सलमान खान का पत्ता, अब आयुष्मान खुराना होंगे नए ‘प्रेम’

Exit mobile version