सोनू सूद ने लोगों से की ये खास अपील, बोले- एक मरीज को गोद लें…
Sonu Sood: फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे. अभिनेता हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाकर उनकी मदद कर चुके हैं. वहीं, सोनू सोशल मीडिया पर लगातार लोगों से जुड़े हुए है औऱ उनकी मदद कर रहे है. अब एक्टर ने लोगों से एक खास अपील की है. उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि वे सामने आएं और जिन लोगों को उनकी जरूरत है उनकी मदद करें.
Sonu Sood: फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे. अभिनेता हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाकर उनकी मदद कर चुके हैं. वहीं, सोनू सोशल मीडिया पर लगातार लोगों से जुड़े हुए है औऱ उनकी मदद कर रहे है. अब एक्टर ने लोगों से एक खास अपील की है. उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि वे सामने आएं और जिन लोगों को उनकी जरूरत है उनकी मदद करें.
एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो जरुरतमंदों की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जाएगी #wakeupcall’.
My humble request to everyone who can afford to help a needy🙏 Please come out of ur comfort world, adopt a patient in any hospital near you if you can or atleast someone’s medicine expenses. If you all do this I promise you half the misery will just vanish.🙏#wakeupcall
— sonu sood (@SonuSood) August 8, 2020
इससे पहले चार अनाथ बच्चों के लिए अभिनेता सोनू सूद फरिश्ता बनकर आए थे. दरअसल, पंजाब में तरनतारन जिले के गांव पंडोरी गोलां में जहरीली शराब पीने से सुखदेव सिंह की मौत हो गई थी. सदमे में उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया था. दंपती की मौत के बाद अनाथ हुए उनके चार बच्चों की मदद के लिए आगे आए थे.
Also Read: सुशांत-रिया की वॉट्सऐप चैट वायरल, इस वजह से अपनी बहन से नाराज थे एक्टर!
सोनू सूद ने एक ट्वीट करके चारों बच्चों करणवीर, गुरप्रीत, अर्शदीप और संदीप की जिम्मेदारी उठाने का विश्वास दिलाया है. सोनू ने ट्वीट किया था कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा.
बता दें कि सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार. ये ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. ये ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.
Posted By: Divya Keshri