IAS की कोचिंग के लिए नहीं हैं पैसे… तो घबराइये नहीं, सोनू सूद जल्द शुरू करने जा रहे हैं ऑनलाइन क्लास

बॉलीवुड एक्टर और कोरोनाकाल में जरूरतमंद लोगों के मसीहा बने सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. सोनू बहुत जल्द आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड के समर्पित सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए मुफ्त ऑनलाइन आईएएस कोचिंग की व्यवस्था करने जा रहे हैं.

By Ashish Lata | June 26, 2023 11:54 AM
an image

आम आदमी के ‘मसीहा’ सोनू सूद अक्सर दूसरों की मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं. कोविड के दौरान तो कई लोगों के लिए एक्टर भगवान बन गये थे. उन्होंने जरूरूतमंदों को उनके घर पहुंचाया था, तो कई के इलाज के लिए पैसे भी दिए. उन्होंने बच्चों के शिक्षा के लिए राज्यों में स्कूल भी खोले. अब सूद चैरिटी फॉउंडेशन (एससीएफ) के संस्थापक के रूप में सोनू सूद समाज में स्थायी प्रभाव डालने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आपदा राहत पर ध्यान देने के साथ, एससीएफ के माध्यम से एक्टर का लक्ष्य जीवन में बदलाव लाना और समुदायों को सशक्त बनाना है.

मुफ्त ऑनलाइन आईएएस कोचिंग देंगे सोनू सूद

एक नए और दिलचस्प विकास में सूद चैरिटी फॉउंडेशन ने डिवाइन इंडिया युथ एसोसिएशन (डीआईवाईए) और शरत चंद्र अकादमी के सहयोग से वर्ष 2023-24 के लिए ‘संभावम’ के लॉन्च की घोषणा की है. यह अभूतपूर्व कार्यक्रम आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड के समर्पित सिविल सेवा उम्मीदवारों को मुफ्त ऑनलाइन आईएएस कोचिंग, मेंटरशिप और होलिस्टिक पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. सोनू सूद के नवीनतम परोपकारी प्रयास संभावम का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं का सामना करने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए समान अवसर प्रदान करना है.


इन फिल्मों में दिखे हैं सोनू सूद

सोनू सूद ने साल 2004 में शहीद-ए-आजम के साथ बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया और युवा (2004), आशिक बनाया आपने (2005), जोधा अकबर (2008), सिंह इज किंग (2008) और अन्य फिल्मों में दिखाई दिए. फिल्म दबंग में उनका किरदार छेदी सिंह काफी ज्यादा फेमस हुआ. आखिरी बार एक्टर को सम्राट पृथ्वीराज में देखा गया था. उन्होंने एमटीवी रोडीज- सीजन 18 की भी मेजबानी की. सोनू अगली बार अपनी आगामी फिल्म फतेह में दिखाई देंगे.

Also Read: व्हाइट हाउस में ‘छैय्यां छैय्यां’ गाने के साथ PM मोदी के स्वागत पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट, कहा- काश मैं…

Exit mobile version