Sai Pallavi: साउथ सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है. उनके चाहने वालों की भी लिस्ट काफी लंबी है. इन दिनों वो अपनी फिल्म विराट पर्वम (Virata Parvam) को लेकर चर्चा में है और इसके प्रमोशन में लगी है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कश्मीरी पंडितों को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि जिसपर हंगामा हो गया.
दरअसल, साई पल्लवी ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था. इसमें एक्ट्रेस ने कश्मीरी पंडितों की हत्या के सीन की तुलना मॉब लिंचिंग से कर दी. इस वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कुछ यूजर्स उनकी बातों से सहमत हुए तो कुछ यूजर्स उनपर काफी गुस्सा हो गए. ट्विटर पर इसे लेकर लगातार कमेंट किया जा रहा है.
“For me violence is wrong form of communication. Mine is a neutral family where they only taught to be a good human being. The oppress, however, should be protected. I don’t know who’s right & who’s wrong. If you are a good human being, you don’t feel one is right.”
– #SaiPallavi pic.twitter.com/o6eOuKvd2G— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) June 14, 2022
क्या कहा साई पल्लवी ने?
एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कहा कि, मेरे लिए हिंसा कम्यूकेशन का गलत रूप है. मेरा एक न्यूट्रल परिवार है जहां उन्होंने केवल एक अच्छा इंसान बनना सिखाया है. उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स में दिखाया कि कैसे उस समय कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई थी. वहीं कुछ समय पहले गायों से भरे एक ट्रक को ले जाने वाले मुस्लिम व्यक्ति को बेहरमी से पीट कर उसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया. अब मुझे ये बताइए की इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है.’
Also Read: सोनम कपूर की गोद भराई की अनदेखी तसवीरें वायरल, बहन रिया कपूर के साथ मस्ती करते दिखी एक्ट्रेस
साई पल्लवी के इस बयान के बाद से ही ट्विटर पर खूब सारे कमेंट्स आ रहे है. बता दें कि फिल्म विराट पर्वम में राणा दग्गुबाती भी है. फिल्म 1990 के दशक की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें साई पल्लवी ने वेनेला का किरदार निभाया है, जिसे नक्सल नेता रावण से प्यार हो जाता है.
https://twitter.com/MahanteshTondi5/status/1537083512385175552
https://twitter.com/BiharKaLall/status/1536684360836927489
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE