Stree 3 के डर से थर-थर कांपेंगे दर्शक, इस दिन थिएटर में होगी रिलीज, जानें भेड़िया 2- महा मुंज्या किस दिन आएगी

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 3 के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. अब फिल्म किस दिन रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है. इसके अलावा भेड़िया 2 को लेकर भी अपडेट आया है.

By Divya Keshri | January 3, 2025 7:47 AM
an image

साल 2024 मैडॉक फिल्म्स के लिए बहुत खास रहा. मैडॉक फिल्म्स की ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या ‘ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और जमकर कमाई की. जबकि और मुंज्या और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. मैडॉक फिल्म्स ने अपनी 8 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जिसमें स्त्री 3 और भेड़िया 2 भी शामिल है. चलिए आपको सबकी रिलीज डेट बताते हैं.

मैडॉक फिल्म्स ने शेयर किया ये पोस्टर

मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्मों के रिलीज डेट के बारे में बताया. एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सारे मूवीज के रिलीज डेट मेंशन है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, दिनेश विजान लेकर आ रहे मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स 8 फिल्मों के साथ, जो आपको हंसाएगा, डराएगा और रोमांच के वाइल्ड सफर पर ले जाएगा. इसपर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, स्त्री 3 का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, भेड़िया 2 को लेकर उत्साहित हूं.

मैडॉक की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्में

  • स्त्री 3 रिलीज डेट- 13 अगस्त 2027
  • थामा रिलीज डेट- दिवाली 2025
  • शक्तिशालिनी रिलीज डेट- 31 दिसंबर 2025
  • भेड़िया 2 रिलीज डेट- 14 अगस्त 2026
  • चामुंडा रिलीज डेट- 4 दिसंबर 2026
  • महा मुंज्या रिलीज डेट- 24 दिसंबर 2027
  • पहला महायुद्ध रिलीज डेट- 11 अगस्त 2028
  • दूसरा महायुद्ध रिलीज डेट- 18 अक्टूबर 2028

स्त्री 2 ने दुनिया भर में की इतनी कमाई

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म स्त्री 2 ने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दुनिया भर में 850 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे अमर कौशिक ने निर्देशित किया था। यह फिल्म मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किस्त है और यह स्त्री की अगली कड़ी है. इसमें अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम किरदार निभाया था. जबकि तमन्ना, वरुण धवन और अक्षय कुमार ने कैमियो रोल प्ले किया था.

यह भी पढ़ेंStree 3 में होगा बड़ा खुलासा, श्रद्धा कपूर ने मजेदार अंदाज में फैंस को दी हिंट, शेयर की BTS तस्वीरें

यह भी पढ़ें- हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, धमाकेदार कमाई के साथ बना इतिहास

Exit mobile version