Subedaar: बोले तो झकास है अनिल कपूर की फिल्म ‘सूबेदार’ का फर्स्ट लुक, फौजी बनकर जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे एक्टर

Subedaar: अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इसमें एक्टर एक्शन अवतार में हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को प्राइम वीडियो पर शेयर किया गया है.

By Sheetal Choubey | December 24, 2024 2:44 PM

Subedaar: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर अनिल कपूर आज अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने सभी फैंस को एक खास तौहफा दिया है. दरअसल, आज एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सूबेदार’ का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें एक्टर फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आये हैं. यह एकएक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जो जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी. इस फिल्म में अनिल कपूर एक फौजी के किरदार में दिखाई देंगे. ऐसे में अगर आपने अब तक इस फिल्म का फर्स्ट लुक नहीं देखा है, तो यहां देखें-

सूबेदार का फर्स्ट लुक आउट

अनिल कपूर ने आज मंगलवार 24 दिसंबर के दिन अपने 68वें जन्मदिन पर फैंस बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, आज उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूबेदार’ का फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म की पहली झलक ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) ने साथ मिलकर ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, ”एक खास दिन पर खास एलान होना तो बनता है’.

कैसा होगा अनिल कपूर का रोल?

अनिल कपूर इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में एक सूबेदार के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनकी बेटी का किरदार एक्ट्रेस राधिका मदान निभाते दिखाई देंगी. वहीं, इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुरेश त्रिवेणी ने संभाली है. अब तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मेकर्स का दावा है कि वह जल्द ही इसके रिलीज डेट से पर्दा उठाएंगे.

कैसी है सूबेदार बने अनिल कपूर की पहली झलक?

अनिल कपूर फिल्म ‘सूबेदार’ के फर्स्ट लुक में हाथों में बंदूक लिए बड़े ही ठाट में नजर आए हैं. इस फिल्म की कहानी सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी पेश करती है. फिल्म की आउटडोर शूटिंग हाल ही में उत्तर प्रदेश में पूरी हुई है. अब इसका आखिरी शेड्यूल जनवरी में शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर ये एक्टर बनेंगे युवराज सिंह, देखने को मिलेगा 6 छक्कों का रिकॉर्ड | Siddhant Chaturvedi in Yuvraj Singh Biopic

यह भी पढ़ें: मुंबई में सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, खिड़की से निकलता दिखा धुआं, सामने आया ये VIDEO | Fire breaks out at singer Shaan building

Next Article

Exit mobile version