Subhash Ghai Hospitalised: दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई को लेकर बड़ी खबर आ रही है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से फिल्म निर्माता को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उन्हें सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और बार-बार चक्कर आ रहा था. हालांकि अब उनकी तबीयत कैसी है, इसपर लेटेस्ट अपडेट आ गया है.
निर्माता सुभाष घई के प्रवक्ता ने कही ये बात
फिल्म निर्माता सुभाष घई के प्रवक्ता ने बताया कि, हम बताना चाहेंगे कि मिस्टर सुभाष घई बिल्कुल ठीक है. उन्हें रूटीन चेकअप के लिए एडमिट कराया गया था. आपके प्यार और चिंता के लिए थैंक्यू. वहीं, हॉस्पिटल के सूत्रों की मानें तो फिल्म निर्माता की हालत पर विशेषज्ञों की एक टीम निगरानी रख रही है. तो उनके चाहने वालों की फ्रिक करने की कोई जरूरत नहीं है. वह ठीक है.
जानें सुभाष घई के बारे में
सुभाष घई ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर किया था. उन्होंने तकदीर और आराधना जैसी मूवीज में छोटे रोल्स प्ले किए हैं. जिसके बाद उन्होंने उमंग और गुमराह में लीड रोल प्ले किया था. हालांकि फिल्मों में बतौर हीरो उनकी किस्मत नहीं चमक पाई और उन्होंने डायरेक्शन में अपना हाथ अजमाया. उन्होंने ‘खलनायक’, ‘परदेस’ ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘ताल’, ‘सौदागर’, ‘हीरो’, ‘विधाता’, ‘राम लखन’, ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘विश्वनाथ’ जैसी मूवीज बनाई. उन्होंने अपने करियर में लगभग 16 फिल्में बनाई, जिसमें 13 फिल्में सुपरहिट हुई.
Also Read- Saira Banu Health Update: इस गंभीर बीमारी की चपेट में आईं सायरा बानो, जानें अब कैसी है तबीयत