द केरल स्टोरी की सक्सेस को सर पर नहीं चढ़ने… सुदीप्तो सेन बोले- कई और सच्ची कहानियां अभी सामने आने की जरूरत

द केरल स्टोरी की सक्सेस को लेकर सुदीप्तो सेन ने कहा कि “मैंने द केरल स्टोरी से पहले फिल्में बनाईं. मैं फिल्में बनाना जारी रखूंगा. मुझे खुशी है कि हमारे देश के लोगों ने द केरल स्टोरी को अपनाया है. लेकिन मेरे पास बताने के लिए और भी कई कहानियां हैं."

By Ashish Lata | May 16, 2023 9:09 PM
an image

निर्देशक सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. विवादों और प्रतिबंधों का सामना करने के बावजूद, फिल्म अभी भी अपना जादू बिखेर रही है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के 9 दिनों के भीतर ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई. अब जल्द ही ये 150 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. इसी बीच बीते दिनों खबर आई थी कि सुदीप्तो सेन और उनकी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें दोनों घायल हो गए हैं.

सुदीप्तो सेन ने दिया हेल्थ अपडेट

अब सुदीप्तो सेन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “यह सच है कि अदा शर्मा और मेरा शनिवार की रात को छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. जब हम गेयटी-गैलेक्सी थिएटर से वापस आ रहे थे.” हालांकि, सुदीप्तो को लगता है कि छोटी सी दुर्घटना केवल उनकी नई-नई सफलता के कारण खबर बन गई. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ इतना है कि द केरल स्टोरी की कहानी से जुड़ी हर चीज और हर कोई अब खबर है. हादसा मामूली था, कुछ भी गंभीर नहीं था.”

सुदीप्तो सेन बोले- मेरे पास कई कहानियां है

सुदीप्तो जोर देकर कहते हैं कि द केरल स्टोरी के बाद उनके जीवन में कुछ भी नहीं बदला है. उन्होंने कहा, “मैंने द केरल स्टोरी से पहले फिल्में बनाईं. मैं फिल्में बनाना जारी रखूंगा. मुझे खुशी है कि हमारे देश के लोगों ने द केरल स्टोरी को अपनाया है. लेकिन मेरे पास बताने के लिए और भी कई कहानियां हैं. मैं इसे अपने करियर का निर्णायक क्षण नहीं बनने दूंगा. उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी और भी कई फिल्में आएंगी.”

Also Read: सुधा मूर्ति की ये बात सुनकर हक्के-बक्के रह गये कपिल शर्मा, बोले- आज कल हमारी प्रॉब्लम ही यही…
द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द केरल स्टोरी ने 5 मई को दुनिया भर के सिनेमाघरों मे रिलीज हुई. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, द केरला स्टोरी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने सोमवार, 15 मई को भारी गिरावट देखी और भारत में लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए. रविवार (14 मई) के संग्रह की तुलना में यह लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट है, जो 23 करोड़ रुपये है. यह भारत में 11 दिनों के कुल संग्रह को 146.74 करोड़ रुपये तक ले जाता है. फिल्म ने 15 मई को 20.30 फीसदी की ऑक्यूपेंसी दर्ज की.

Exit mobile version