Loading election data...

Suniel Shetty ने दिवंगत पिता का एक यादगार किस्सा किया शेयर, सुनकर आंखे हो जाएंगी नम

Suniel Shetty Owns Building Of His Father: सुनील शेट्टी ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने दिवंगत पिता वीरप्पा शेट्टी के बारे के एक ऐसी जानकारी साझा की है, जिससे जानकर आपको बहुत हैरानी होगी.

By Sheetal Choubey | June 24, 2024 12:28 PM
an image

Suniel Shetty Owns Building Of His Father: सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने दिवंगत पिता वीरप्पा शेट्टी से संबंधित जानकारी एक पॉडकास्ट में साझा की, जिसे एक्सप्रेस करते-करते वह बहुत इमोशनल हो गए थे. उन्होंने उस पॉडकास्ट में बताया कि कैसे उनके पिता अपने घर से भाग गए थे और सपनों की नगरी मुंबई आ गए थे. यहां आकर वह एक होटल में वेटर की नौकरी करने लगे.

9 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई आए

सुनील शेट्टी ने कहा, ‘उन्होंने दक्षिण भारतीय होटल में नौ साल की उम्र में नौकरी की. हमारे समुदाय के बारे में एक चीज है कि हम एक दूसरे की मदद करते हैं. उनकी पहली नौकरी टेबल साफ करने की थी. वह बहुत छोटे थे. वह इतने छोटे थे कि उन्हें टेबल को साफ करने के लिए उसके चार चक्कर लगाने पड़ते थे. वह चावल की बनी बोरियों पर सोते थे.’

Also Read केएल राहुल से पहली बार एयरपोर्ट पर मिले थे सुनील शेट्टी, तब इस बात से अनजान थे ‘हेरी फेरी’ एक्टर

बॉस के रिटायरमेंट के बाद तीनों इमारत खरीद ली

सुनील शेट्टी ने अपने पिता के बारे के आगे बात करते हुए बताया कि पिता के बॉस के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने तीनों इमारतें खरीद ली थीं. वह तीनों बिल्डिंगें आज के समय में भी उन्हीं की हैं. सुनील ने पिता के स्वभाव के बारे के बात करते हुए कहा कि उनके पिता एक बहुत ही विनम्र व्यक्ति थे, लेकिन अगर कोई उनके परिवार, बच्चों या कर्मचारियों के खिलाफ एक शब्द भी कहता था तो वह बिल्कुल नहीं बर्दाश्त करते थे. पिता की बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि, उनके पिता कहते थे कि, ‘बेच डालूंगा सबकुछ, गांव चला जाऊंगा पर नाइंसाफी नहीं झेलूंगा.’

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्में

साल 2017 में 93 साल की उम्र में सुनील शेट्टी के पिता की मृत्यु मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हो गई थी. अब अगर सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो बहुत जल्द वह अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आने वाले हैं.

Exit mobile version