13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस सुपरस्टार के फ्लॉप बेटे ने रिजेक्ट किया था ‘धड़कन’ का ऑफर, फिर ऐसे चमकी सुनील शेट्टी की किस्मत

सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म के गाने तो आज भी लोग गुनगुनाते है. लेकिन आपको क्या पता है कि सुनील वाला रोल पहले किस एक्टर को ऑफर हुआ था.

Dhadkan: धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित धड़कन, जिसमें शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म साल 2000 में आई थी और ये सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की खूबसूरत कहानी और गाने आज भी दर्शकों को याद है. कहानी शिल्पा यानी अंजलि के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमीर बाप की बेटी रहती है. अंजलि को देव (सुनील शेट्टी द्वारा अभिनीत) से प्यार हो जाता है. हालांकि देव बहुत गरीब रहता है, जिसके बाद अंजलि की शादी एक अमीर व्यवसायी राम (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) से शादी हो जाती है. फिल्म में देव के रोल में सुनील दर्शकों को काफी पसंद आए थे, लेकिन क्या आप जानते है ये किरदार सबसे पहले दिग्गज अभिनेता राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार को ऑफर हुई थी.

राज कुमार के बेटे पुरु राजकुमार

राज कुमार के बेटे पुरु राजकुमार ने 1996 में ‘बाल ब्रह्मचारी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने अपने करियर में कोई सफल फिल्म नहीं की. पुरु ने काफी कोशिश की अपने पिता की तरह सुपरस्टार बनने की, लेकिन वो सफल नहीं हो पा. दर्शकों को उनकी फिल्में पसंद नहीं आई. हीरो के अलावा उन्होंने मूवीज में विलेन वाला रोल भी निभाया, लेकिन यहां भी वो सफल नहीं हो पाए. फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में उन्होंने विलेन वाला रोल किया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर थे. इसके अलावा वो ‘मिशन कश्मीर’ और ‘वीर’, वध, दोष,वीर, जागो और उमराव जान जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन सफलता उन्हें नहीं मिली. आखिरी बार वो फिल्म एक्शन जैक्सन में नजर आए थे.

फिल्म धड़कन के लिए सुनील शेट्टी नहीं थे पहली पसंद

सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन में सुनील वाला रोल पुरु को ऑफर हुआ था. हालांकि उन्होंने इसे मना कर दिया था. ये बात फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था कि पुरु को ये रोल नेगेटिव लगा था, जिसके बाद उन्होंने सोच लिया था कि ये रोल उनके लिए नहीं है. जिसके बाद सुनील शेट्टी को ये किरदार मिल गया. धड़कन 11 अगस्त को सुनील के 39वें जन्मदिन पर रिलीज हुई थी. धड़कन के लिए उन्हें नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.

धड़कन का बनेगा सीक्वल

अब सुनने में आ रहा है कि धड़कन का सीक्वल बन सकता है. धड़कन 2 के पाइपलाइन में होने की खबर की पुष्टि धड़कन के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने एक नए इंटरव्यू में की. फिल्म निर्माता ने कहा कि 2000 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म के निर्माता रतन जैन ने धड़कन 2 की पेशकश की है. बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए, धर्मेश ने कहा, “इस समय, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हां, मुझे रतन जैन, जो धड़कन के निर्माता भी हैं, ने धड़कन 2 की पेशकश की है. वह एक दशक से मुझे फिल्म ऑफर कर रहे हैं. जब से मुझे बताया गया है कि धड़कन एक क्लासिक है, तब से मैं इसका विरोध कर रहा हूं क्योंकि मुझे यकीन नहीं था. यह कभी-कभी का दूसरा भाग बनाने जैसा है! धड़कन कोई एक्शन एंटरटेनर या कॉमिक सीपर नहीं है. यह बहुत सारी आत्मा वाली फिल्म है. यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है. मैं इसे भुनाने में विश्वास नहीं रखता. लेकिन अब मुझे लगता है कि गदर 2 की भारी सफलता के बाद लोग बहुत परेशान हो गए हैं. इसलिए, पिछले 10-15 दिनों में मुझे एक बार फिर से फिल्म की पेशकश की गई.”

Also Read: AI ने किया कमाल, Amitabh Bachchan की बना दी ये जबरदस्त तसवीर, Instagram पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें