सनी देओल-एश्वर्या राय की फिल्म, जो नहीं हुई कभी रिलीज, बोल्ड सीन की वजह से जमकर मचा था बवाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनती है, जिसकी शूटिंग तो पूरी होती है, लेकिन बाद में किसी वजह से डिब्बा बंद हो जाती है. ऐसा ही कुछ सनी देओल और एश्वर्या राय बच्चन की फिल्म इंडियन के साथ हुआ था. आइये जानते है किस वजह से दोनों स्टार्स की फिल्म रिलीज नहीं हुई.

By Ashish Lata | March 22, 2023 1:04 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस सिल्वर स्क्रीन पर फिर से तारा सिंह को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. मूवी के सेट से कई तसवीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. आज हम आपको सनी देओल की उस फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसकी शूटिंग तो पूरी हुई, लेकिन कभी रिलीज नहीं हो सकी. जी हां आपने सही सुना. दरअसल यंग एंग्रीमैन ने ऐश्वर्या राय संग इंडियन नाम की एक फिल्म की थी, जो किसी वजह से डिब्बाबंद होकर रह गई.

सनी देओल और एश्वर्या राय की फिल्म हुई डब्बाबंद

दरअसल बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां होती है, जिन्हें फैंस एक साथ तो देखना चाहते हैं, लेकिन वे कभी एक साथ फिल्म नहीं कर पाते है. इन्हीं में एक सनी देओल और एश्वर्या राय बच्चन का नाम है. दरअसल सनी पाजी और एश्वर्या ने 25 साल पहले एक साथ एक फिल्म साइन की थी. ये फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, जिसपर करोड़ों रुपये खर्च हुए थे. फिल्म में सनी और एश्वर्या ने गाने में कई बोल्ड सीन भी दिए थे. ‘फिल्मीबीट’ डॉटकाम की मानें तो इस फिल्म का एक गाना शूट हुआ था, जिसमें करीब 1.75 करोड़ खर्च हो चुके थे. लेकिन बाद में किसी वजह से ये डब्बाबंद हो गई.

ये थी फिल्म की कहानी

फिल्म में सनी देओल डबल रोल में थे. पहले वह आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे थे, दूसरा वह आतंकवादी थे. फिल्म पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके थे, बाद में अचानक शूटिंग रूक गई. आजतक इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई. इसके बाद कभी भी एश्वर्या ने सनी देओल के साथ काम नहीं किया. एक इंटरव्यू में तो सनी पाजी ने कहा था कि उनका साथ काजोल, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसी हिरोइन काम नहीं करना चाहती थी.

Also Read: Gadar: सनी देओल से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हो चुकी है फिल्म ‘गदर’, इस वजह से डर गए थे सभी

Exit mobile version