14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 ने इस मामले में सलमान खान की फिल्म को पछाड़ा, तारा सिंह और सकीना ने मारी बाजी

बुक माइ शो के लाइक्स के मामले में सनी देओल की गदर 2 ने सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे कर दिया है. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है.

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर जब 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो हर तरफ इसी की चर्चा थी. फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. इस फिल्म ने सनी देओल को मशहूर कर दिया तो एक्ट्रेस अमीषा पटेल को रातोंरात स्टार बना दिया. इनके किरदार तारा सिंह और सकीना प्रशंसकों के दिलों में बस गये. अमीषा की पहली फिल्म कहो ना प्यार है तो गदर उनकी दूसरी फिल्म. उनका करियर चमक गया.

11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2

अब फिल्म के सीक्वल गदर 2 की घोषणा कर दी गई है. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आनेवाली है. फिल्म इसी साल 11 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तसवीरों को देखकर साफ है कि इस फिल्म को लेकर भी फैंस के बीच काफी क्रेज है.

गदर 2 ने सलमान खान की फिल्म को पछाड़ा

वहीं बुक माइ शो के लाइक्स के मामले में सनी देओल की गदर 2 ने सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे कर दिया है. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है. फैंस इस मल्टी स्टारर की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. सलमान के लुक ने फैंस का ध्यान खींचा है. वहीं इसमें साउथ स्टार राम चरण नजर आयेंगे, वहीं शहनाज गिल और पलक तिवारी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं.

Also Read: Satish Kaushik: जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए किया था प्रपोज, ये थी वजह
गदर को मिले इतने लाइक्स

बुक माइ शो में लाइक्स के मामले में न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को 16.3 हजार लाइक्स मिले हैं. वहीं गदर 2 को 34.1 हजार लोगों ने लाइक किया है. शाहरुख खान की फिल्म जवान को 41.1 लाइक्स मिले हैं. वैसे तो सभी फिल्में अलग अलग महीने में रिलीज हो रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस की आंकड़ें ही यह तय करेंगे कि कौन सी फिल्म किसे पटखनी देगी. वैसे सोशल मीडिया पर गदर 2 को लेकर खासा क्रेज है. सेट से वायरल तस्वीरों और वीडियोज ने फैंस की उत्सुकता बढ़ाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें