Animal: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस साल चर्चा में है. सनी की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. ‘गदर 2’ की सुपर सफलता के साथ उन्होंने साबित कर दिया कि उनके अब भी चाहने वाले हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और इसने लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई की. मूवी में अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा है. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म अब ज़ी5 पर उपलब्ध है. गदर 2 शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़कर हिंदी सिनेमा इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस बीच सनी ने अपने भाई और एक्टर बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म एनिमल का रिव्यू किया है. साथ ही अपने भाई की तारीफ की है. एनिमल में रणबीर कपूर और बॉबी आमने-सामनें होंगे. एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
सनी देओल ने ‘एनिमल’ का किया रिव्यू!
रणबीर कपूर-स्टारर ‘एनिमल’ ने अपने ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है. फैंस बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. फिल्म में बॉबी देओल मुख्य प्रतिद्वंद्वी की भूमिका में हैं. जितनी तारीफ रणबीर को मिल रही है, उतनी ही तारीफ बॉबी की हो रही है. ‘लॉर्ड बॉबी’ जैसे टैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. अब एक शख्स और है, जिसने बॉबी की प्रशंसा की है और वो है सनी देओल. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया और लिखा, “बॉब.” पोस्टर में बॉबी का चेहरा खून से सना हुआ है और उन्होंने अपने होठों पर अपनी उंगली रखी हुई है. ये फोटो उनकी फिल्म एनिमल से लिया गया है. इसके जबाव में बॉबी ने लिखा, “लव यू.”
‘एनिमल’ में बॉबी देओल को कैसे मिला रोल?
एनिमल’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें फिल्म कैसे मिली. निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर की हालत ऐसी थी कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना अच्छा रोल मिलेगा.’ एक्टर ने बताया संदीप ने मुझे उस समय की मेरी फोटो दिखाई जब मैं सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेल रहा था, मैं उस समय ज्यादा काम नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें कास्ट करना चाहता हूं तुम्हारे इस एक्सप्रेशन की वजह से. यही मैं फिल्म के लिए चाहता हूं. जिसके बाद एक्टर ने कहा, ‘मैंने कहा चलो बेकारी के दिन काम आ गए.’
Also Read: Animal: रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी! बोले- सिर्फ एक वजह से फिल्म के लिए भरी हामी
रणबीर कपूर ने कही ये बात
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहिद कपूर का कबीर सिंह और विजय देवरकोंडा का अर्जुन रेड्डी टफ और समझौता ना करने वाले हैं और एनिमल का उनका किरदार कुछ हद तक समान है. हालांकि, उनके चरित्र में बुनी गई जटिलता और गहराई की परतें उनकी भूमिका को कबीर और अर्जुन से अलग करती हैं. साथ ही कहा कि एनिमल में उनका रोल ताकत और दृढ़ संकल्प से भरा है, लेकिन इसमें भेद्यता और आंतरिक संघर्ष का एक तत्व भी है जो उसे अधिक भरोसेमंद और मानवीय बनाता है. बता दें कि रणबीर पिछली बार ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.
गदर को लेकर सनी देओल ने कहा- उस दौरान मेरे करियर में…
‘गदर’ को लेकर सनी देओल ने कहा, ‘जब ‘गदर’ रिलीज हुई थी, उस वक्त मेरा स्टारडम बहुत ऊंचा था. हालांकि, बीच में एक गैप भी आया जब मैं इंडस्ट्री में उतना एक्टिव नहीं था. उस दौरान मेरे करियर में कुछ सुस्ती आ गई थी. लेकिन ‘गदर 2′ के साथ मेरी वापसी के बाद, यह काफी सफल हो गई है, और मेरा मानना है कि यह उस तरह के सिनेमा के कारण है जो मैंने किया है.’